कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बजबजा रहा है। नौकरशाही निरंकुश हो गयी है। कोई किसी की नहीं सुनने वाला है। वह कहते हैं यह पहला मौका है कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान शासन का कक्ष छोड़कर लोक निर्माण विभाग के भवन से काम कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियरों का सिंडीकेट : तबादले पर कार्यमुक्त करने की जगह मिला अहम जिम्मा, कांग्रेस बोली- नौकरशाही बेलगाम
Sep 05, 2024 21:17
Sep 05, 2024 21:17
- सपा विधायक आशु मलिक बोले- 2027 में सपा सरकार बनने पर गहराई से होगी जांच
- कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा- इंजीनियर साध रहे निजी हित, सरकार का डर नहीं
सत्तापक्ष के विधायकों से लेकर आरटीआई से जूनियर इंजीनियर की शिकायत
बताया जा रहा है कि दिनेश जायसवाल लंबे समय से राज्य संम्पत्ति विभाग से संबद्ध है। महत्वपूर्ण व प्रभावशाली व्यक्तियों की रिहायशी कालोनी के अनुश्रवण के चलते उसे भ्रष्टाचार के बावजूद प्रश्रय मिला हुआ है। सत्तारूढ़ दल के विधायकों के अतिरिक्त, आरटीआई कार्यकर्ताओं ने उसके खिलाफ शिकायतें कर रखी हैं। जिस पर कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए इंजीनियर इन चीफ जितेन्द्र कुमार बांगा ने उसे 30 जून को अनुरक्षण शाखा से हटाते हुए निर्माण खंड दो नियुक्त करने का आदेश जारी दर दिया। दो माह का समय गुजरने के बाद भी उसे कार्यमुक्त करना तो दूर से बड़े मंत्रियों, शासन के आला अधिकारियों के रिहायसी इलाकों के सरकारी भवनों के अनुश्रवण का कार्य सौंप दिया गया। हैरानी वाली बात है कि इसी क्षेत्र की सड़कों मरम्मत की कार्य भी उसे सौंप दिया गया।
कांग्रेस ने प्रमुख सचिव पर लगाए आरोप, सपा ने जांच की कही बात
कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल का कहना है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बजबजा रहा है। नौकरशाही निरंकुश हो गयी है। कोई किसी की नहीं सुनने वाला है। वह कहते हैं यह पहला मौका है कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान शासन का कक्ष छोड़कर लोक निर्माण विभाग के भवन से काम कर रहे हैं। शासन में जब प्रमुख सचिव बैठते हैं तो उनसे मिलने जुलने वालों का सारा लेखा-जोखा उपलब्ध रहता है। ठेकेदार पट्टेदार इतनी आसानी से मिल नहीं सकते हैं, यहां बैठकर कार्य करने की मंशा क्या ठेकेदारों के साथ तालमेल बनाना है। इंजीनियर निजी हित रहे हैं और उनमें सरकार का डर नहीं है। उधर समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर जनता के हितों का ध्यान रखने, सड़कों का निर्माण कराने के स्थान पर निजी हितों को साधने में लगे हैं। 2027 में सपा की सरकार बनेगी तो इन सबकी गहराई से जांच कराई जाएगी।
Also Read
15 Sep 2024 09:08 PM
राजधानी के इटौंजा में रविवार को डंपर ने घर के बाहर खेल रहे आकाश मौर्य (17) को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगाम कर डंपर पर पथराव किया। और पढ़ें