महाकुंभ 2025 की सफलता के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। रायबरेली रोडवेज डिपो ने गांव-गांव से श्रद्धालुओं को प्रयागराज संगम पहुंचाने के लिए 50 बसें लगाई हैं, 400 बसों में से 39 अप्रयुक्त बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा, जिससे यात्री सुविधा सुनिश्चित हो सके।
महाकुंभ 2025 : रायबरेली से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, संगम पर स्नान करने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Dec 20, 2024 13:14
Dec 20, 2024 13:14
रायबरेली से प्रयागराज की दूरी लगभग 120 किलोमीटर
आपको बता दें कि प्रयागराज से रायबरेली की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है। जिस पर रोजाना रायबरेली से बसें चलती हैं। यूपी परिवहन विभाग की ओर से रायबरेली डिपो की 49 बसों की ओर से महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को शाही स्नान कराने का जिम्मा दिया गया है।
इस मामले पर एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली डिपो लखनऊ परिक्षेत्र में आता है जिसमे महाकुंभ 2025 के लिये 400 बसें आवंटित की गई। रायबरेली रोडवेज़ डिपो की 50 बसें इसमें लगाई गई हैं, 11 बसें ऐसी हैं जो पहले से सीधे लखनऊ से प्रयागराज के लिए चल रही हैं। वहीं उन 39 बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा जो डिपो में आने के बाद यहां घण्टों तक खड़ी रहती हैं साथ ही अन्य डिपो की लंबी दूरी की बसों को भी प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ा जाएगा।
50 बसों के रूट चार्ट और मैप तैयार कर दिए गए हैं
उन्होंने बताया कि इन बसों को जिले भर के ग्रामीण अंचल व इलाकों से चलाकर प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का प्रयास रहेगा, जिसके लिए 50 बस के रूट चार्ट और मैप तैयार कर दिए गए हैं। जब इन बसों से कार्य नहीं चलेगा तो फेरों को भी बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान लम्बी दूरी की बस यात्रा भी सुनिश्चित की जाएगी जिससे लोग आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें। हमारी बसें पूरी तरह से सुव्यवस्थित तरीके से रहे ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो पाए। महाकुम्भ के दौरान पड़ने वाले पांच शाही स्नान के समय इन बसों को पूरी मुस्तैदी से चलाया जायेगा ताकि कोई भी व्यक्ति इसके दिव्य दर्शन से अछूता न रहे।
ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा
Also Read
21 Dec 2024 12:54 AM
लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप... और पढ़ें