Raebareli News : ' एक पेड़ मां के नाम ' अभियान के तहत लगेंगे 52 लाख पौधे

' एक पेड़ मां के नाम ' अभियान के तहत लगेंगे 52 लाख पौधे
UPT | पौधारोपण अभियान के दौरान अधिकारी

Jul 20, 2024 19:53

वृक्षारोपण अभियान में आज जिले में 52 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 26068 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा …

Jul 20, 2024 19:53

Raebareli News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम ' एक पेड़ मां के नाम' पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने पौधारोपण किया। शहर की बेलीगंज में स्थित कंपोजिट स्कूल बेलीगंज में पौधारोपण अभियान की शुरुआत हुई। पौधारोपण अभियान में आज जिले में 52 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 26068 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया और उसको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया।

ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ लगाएं
अपर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आज जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है, भीषण गर्मी से लोगों को गंभीर बीमारियों का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ रहा है उससे बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है। सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाएं। अभी एक माह पूर्व जून में भीषण गर्मी, तपिश और परेशानी झेलकर आम जनमानस त्राहिमाम कर गया था। हम मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करके आने वाली पीढि़यों को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 1 और कक्षा 2 के बच्चों को NCERT की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। बीएसए ने कहा अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी NCERT की पुस्तकें पढ़ेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर सिलेबस में एकरूपता आएगी।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अवसर पर ये मौजूद रहे
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के संयोजक ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शंशाक सिंह राठौर, प्रभारी प्रधानाध्यापक रीनू सिंह, अमिता पांडे, स्वयंप्रभा, सुमन, जया, लज्जावती, ताबिश, सागर, मायाराम, प्रवीण, शिव कुमार, भारत समेत अभिभावगण आदि मौजूद रहे।

Also Read

एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

18 Oct 2024 09:33 AM

लखनऊ यूपी उपचुनाव के नामांकन आज से शुरू : एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। बैठक में अखिलेश यादव के साथ अबू आजमी और अन्य नेता भी रहेंगे।  एनसीपी शरद गुट, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और... और पढ़ें