जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार ने अभियान चलाकर 59 बीघा सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया, प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सख्ती का संदेश गया।
59 बीघा तालाब की जमीन अतिक्रमण से मुक्त : रिकॉर्ड में 40 करोड़ रुपये कीमत दर्ज, नगर पालिका और राजस्व टीम ने की कार्रवाई
Dec 20, 2024 14:17
Dec 20, 2024 14:17
15 हेक्टेयर पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया था
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें नगर पालिका परिषद और काश्तकारों से जानकारी मिली थी कि शहर क्षेत्र के देवानंदपुर में तालाब की जमीन के लगभग 15 हेक्टेयर पर विभिन्न लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। इस संबंध में नगर पालिका परिषद व तहसीलदार सदर द्वारा हमने अपनी संयुक्त टीम भेजी और इसका माप कर दिया गया है। वहां पर नियमानुसार तालाब भी खुदवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये के आसपास है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार रमाशंकर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, लेखपाल रविकान्त त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, उमेश दीक्षित एवं नगर पालिका से राजस्व निरीक्षक गौरव शुक्ला समेत पूरी टीम मौजूद रही।
ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा
Also Read
21 Dec 2024 12:54 AM
लखनऊ-हरदोई रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। निजी बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। इससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप... और पढ़ें