उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। डलमऊ तहसील के ऐहार ग्राम सभा में स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन एक्सप्रेसवे के निर्माण की आड़ में मनमानी कर रहा है और उनके अधिकारों की अवहेलना कर रहा है।
डलमऊ प्रशासन ने मकान पर चलाया बुलडोजर : गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर पीड़ित ने लगाया मनमानी का आरोप
Jul 04, 2024 14:08
Jul 04, 2024 14:08
मकान का वीडियो बनाने नहीं दिया
डलमऊ तहसील के ऐहार ग्राम सभा में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए मकान तोड़े जा रहे हैं। रंजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर फौजी ने बताया कि गुरुवार सुबह उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा था। तभी वह अपने गिरते मकान का वीडियो बनाने लगे। इससे नाराज होकर तहसीलदार ने उनका मोबाइल फोन छिनवा लिया।
कम मुआवजा दिया जा रहा
रंजीत ने बताया कि उन्हें कम मुआवजा दिया जा रहा था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। उनके मकान की सेल डीड अभी तक नहीं हुई है। गुरुवार को डलमऊ प्रशासन ने अचानक बुलडोजर से मेरा मकान गिराना शुरू कर दिया। तभी मैंने वीडियो बनाना शुरू किया और अचानक नायब तहसीलदार ने मेरा फोन जब्त कर लिया। फोन के साथ-साथ सभी जरूरी सामान भी छीन लिया गया।
सामान निकालने का समय नहीं दिया
रंजीत कुमार ने बताया कि मेरे घर का सारा सामान अभी भी घर में रखा हुआ था और मुझे सामान निकालने का समय नहीं दिया गया और सारा सामान मलबे में दब गया। पीड़ित अपनी बूढ़ी मां और परिवार के साथ घर में रह रहा था।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें