रायबरेली के सलोन में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीडीओ ने जांच रिपोर्ट पेश करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीडीओ की जांच रिपोर्ट में 19 हजार 775 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की पुष्टि होने के बाद ...
Raebareli News : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीडीओ की जांच आई सामने, 19 हजार 775 में मात्र 230 ही सही पाए गए
Sep 10, 2024 12:14
Sep 10, 2024 12:14
आईडी पासवर्ड चुराकर बनाए गए थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि दो महीने पहले सलोन ब्लॉक में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया था। इस मामले में सभी जन्म प्रमाण पत्र यहीं स्थित सहज जन सेवा केंद्र से जारी किए गए थे। बाद में पता चला कि जन सेवा केंद्र संचालक जीशान और उसका पिता रियाज ग्राम विकास अधिकारी का आईडी पासवर्ड चुराकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करते थे। इस मामले में वीडीओ जितेंद्र यादव ने भी सलोन थाने में तहरीर दी थी कि उनका आईडी पासवर्ड चुराकर उससे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए।
छह ग्राम सभाओं में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए
शासन के निर्देश पर जब एटीएस इस मामले की जांच करने पहुंची तो जितेंद्र यादव की जीशान से मिलीभगत सामने आई। इसके बाद वीडीओ जितेंद्र सिंह के साथ जीशान और उसके पिता रियाज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि सलोन ब्लॉक की छह ग्राम सभाओं में 19 हजार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, जिनका इन गांवों से कभी कोई संबंध ही नहीं था।
अब एटीएस इस मामले में जांच तेज करेगी
फिलहाल इस मामले में सीडीओ की जांच रिपोर्ट में 19 हजार 775 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की पुष्टि होने के बाद एटीएस इस मामले में जांच तेज करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तो नहीं बनवाए हैं।
Also Read
12 Dec 2024 07:56 PM
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में 13 और 14 दिसम्बर को डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल का आयोजन किया जा रहा है। और पढ़ें