फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिलने का बाद अब तहसीलों में भी ऐसी ही गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। आशंका की पुष्टि के लिए सीडीओ ने जिले भर के जन सेवा केंद्रों की जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं।
Raebareli News : सभी तहसीलों में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की जांच होगी
Jul 20, 2024 01:41
Jul 20, 2024 01:41
यह माना जा रहा है कि सलोन जैसा मामला अन्य तहसीलों में भी सामने आ सकता है। रायबरेली में राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से हजारों फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं। विशेष बात यह है कि इनमें से अधिकांश जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने वालों का इन गांवों से कोई संबंध नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विभिन्न प्रांतों के निवासी हैं।
यह मामला सलोन तहसील का है, जहां ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव की नूरुद्दीनपुर सिरसिरा और गोपालपुर गांवों में तैनाती है। इन गांवों के पते पर पिछले कई महीनों से ऐसे लोगों के जन्म प्रमाणपत्र जारी हो रहे थे, जिनका यहां से कभी कोई संबंध नहीं रहा है। तीनों ग्राम सभाओं के प्रधानों ने इस बात की सूचना एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह को दी। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर सीडीओ ने इसकी जांच एडीओ पंचायत को सौंप दी। जांच में सामने आया कि ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव, राइन सहज जनसेवा केंद्र संचालक जीशान खान रियाज और एक अन्य व्यक्ति की मिलीभगत से लगभग 19 हजार से अधिक गैर जनपदीय और गैर प्रांतीय लोगों के फर्जी प्रमाणपत्र जारी हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read
12 Dec 2024 07:56 PM
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में 13 और 14 दिसम्बर को डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल का आयोजन किया जा रहा है। और पढ़ें