Raebareli News : घर से निकला था दूध लेने, हाईवे पर पहुंचा तो जान निकल गई

घर से निकला था दूध लेने, हाईवे पर पहुंचा तो जान निकल गई
UPT | शौक मनाता हुआ परिवार

Feb 16, 2024 18:59

जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ किसान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनंन-फानन में एंबुलेंस...

Feb 16, 2024 18:59

Raebareli News : जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ किसान गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बछरावां पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

यह है मामला 
दरअसल मामला शिवगढ़ थाना इलाके के रूस्तमगंज गांव का है। जहां के रहने वाले सतीश कुमार साइकिल से गूढ़ा गांव स्थित अमूल डेयरी  पर दूध देने  के लिए आए हुए थे। यहां से वापस जाते समय बांदा बहराइच हाईवे निकट गुड़िया गढ़ी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई। सतीश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें