Raebareli News : नहर की सफाई में लापरवाही से परेशान किसान, फसल की सिंचाई पर संकट

नहर की सफाई में लापरवाही से परेशान किसान, फसल की सिंचाई पर संकट
UPT | नहर के आसपास उगे हुए सरपत

Dec 22, 2024 01:28

नहर विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Dec 22, 2024 01:28

Raebareli News : नहर विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले की प्रमुख शोरा रजबहा नहर की सफाई टेंडर के बावजूद नहीं हुई, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। नहर की सफाई न होने से पानी का प्रवाह बाधित है और गुनावर क्षेत्र में नहर कटने की भी समस्या सामने आई है।

किसानों की परेशानी बढ़ी
शोरा रजबहा नहर, जिसकी लंबाई 15 से 20 किलोमीटर है, जिले के हजारों किसानों के लिए मुख्य सिंचाई का साधन है। हर साल गेहूं की फसल की बुवाई से पहले इस नहर की सफाई की जाती थी, लेकिन इस बार नहर की सफाई नहीं कराई गई। सफाई न होने के कारण पानी का प्रवाह बाधित हो गया है और कई गांवों के किसानों को फसल की सिंचाई में कठिनाई हो रही है।



सफाई का टेंडर लेकिन काम अधूरा
नहर की सफाई का टेंडर मेसर्स शरद कंस्ट्रक्शन को दिया गया था, जिसमें 20 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच सफाई कार्य पूरा होना था। लेकिन ठेकेदार ने सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरगही गांव के किसान माता प्रसाद ने बताया कि नहर की सफाई न होने से गेहूं की फसल की सिंचाई बाधित है, जिससे फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

विभाग की सफाई और कार्रवाई का वादा
मुख्य अभियंता प्रभाकर प्रसाद ने बताया कि नहर की सफाई नहर बंद होने के दौरान कराई जाएगी। लापरवाही करने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता को इस संबंध में जांच और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों का कहना है कि विभाग को जल्द से जल्द नहर की सफाई करानी चाहिए ताकि फसल की सिंचाई का संकट खत्म हो सके। यदि समय पर यह कार्य नहीं हुआ, तो फसल बर्बाद हो सकती है और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

Also Read

प्रोफेसर के घर में आग लगने से मची अफरा-तफरी,  दंपति बाल-बाल बचे

22 Dec 2024 10:06 AM

लखनऊ Lucknow News : प्रोफेसर के घर में आग लगने से मची अफरा-तफरी, दंपति बाल-बाल बचे

गोमती नगर के विनयखंड में रविवार सुबह बीबीडी के प्रोफेसर के घर में भीषण आग लग गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और धुएं के गुबार ने लोगों को दहशत में डाल दिया। और पढ़ें