रायबरेली में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर जलने से आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो
Raebareli News : चाय की दुकान में आग, गैस सिलेंडर भी भड़का, जानें क्या कहता है दुकानदार...
Nov 16, 2024 10:04
Nov 16, 2024 10:04
ये है पूरा मामला
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र प्रतापगढ रायबरेली एनएच स्थित राजापुर माफी गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील कुमार की सड़क किनारे चाय की दुकान है। इस दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की देर रात लगभग 2 बजे आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिससे आग और विकराल हो गई। पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार के मुताबिक, दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के मुताबिक, दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
पहले भी हो चुकी है कोशिश
पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि उसकी दुकान में पहले भी चोरी की गई थी और आग लगाने का प्रयास किया गया था। पीड़ित ने यह भी कहा कि उसे शक है कि उससे जलने वाले लोगों ने ही उसकी दुकान में आग लगाई है। फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही है।
Also Read
16 Nov 2024 11:40 AM
ठाकुरगंज में शुक्रवार देर रात एरा मेडिकल कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट के तीसरे तल पर स्थित डॉक्टर के फ्लैट में आग लग गई। और पढ़ें