Lucknow News : ठाकुरगंज में डॉक्टर के फ्लैट में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार  

ठाकुरगंज में डॉक्टर के फ्लैट में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार  
UPT | ठाकुरगंज में डॉक्टर के फ्लैट में लगी आग

Nov 16, 2024 11:41

ठाकुरगंज में शुक्रवार देर रात एरा मेडिकल कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट के तीसरे तल पर स्थित डॉक्टर के फ्लैट में आग लग गई।

Nov 16, 2024 11:41

Lucknow News : ठाकुरगंज में शुक्रवार देर रात एरा मेडिकल कॉलेज के पास एक अपार्टमेंट के तीसरे तल पर स्थित डॉक्टर के फ्लैट में आग लग गई। लपटों के बीच घर में मौजूद पांच लोग फंस गए। डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए आग में फंसे परिवार को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। 

डॉक्टर से परिवार को बाहर निकाला
असकरी अपार्टमेंट में डॉक्टर निखिल परिवार के साथ रहते हैं। खाना खाकर देर रात वह कमरे में लेटे थे। रात करीब 11:15 बजे कमरे से धुआं और लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई। डॉ. निखिल शोर मचाते हुए बाहर भागे और किसी तरह परिवार को बाहर निकाला। आग देख अपार्टमेंट के तीसरे तल पर अन्य फ्लैट के लोग बाहर आ गए। सूचना पर चौक फायर स्टेशन के एफएसओ पुष्पेंद्र यादव दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। 



रसोईघर तक नहीं पहुंच सकी आग 
एफएसओ पुष्पेंद्र ने बताया कि आग को समय पर काबू पाने के आग रसोईघर तक नहीं पहुंची। जिससे गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया और उसको बाहर निकाल लिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

Also Read

गैंगस्टर कमलेश तिवारी की केजीएमयू में मौत, पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार

16 Nov 2024 01:28 PM

लखनऊ Lucknow News : गैंगस्टर कमलेश तिवारी की केजीएमयू में मौत, पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार

कमलेश तिवारी की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसे परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों ने कमलेश का अंतिम संस्कार किया। कमलेश तिवारी लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित दौलतगंज ब्राह्मणी टोला का निवासी था। उस पर गैंगस्टर एक्ट सहित 24 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे।  और पढ़ें