गौशालाओं में चारे की आपूर्ति के लिए जिले के सात विकास खंडों - छतोह, डीह, सलोंन, ऊंचाहार, रोहनिया, जगतपुर और दीनशाह गौरा के लिए निविदाएं (टेंडर) मांगी गई थीं।
Raebareli News : गौशालाओं के भूसा सप्लाई में धांधली, टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर जांच शुरू
Nov 17, 2024 22:58
Nov 17, 2024 22:58
सीडीओ ने लिया एक्शन
गौशालाओं में चारे की आपूर्ति के लिए जिले के सात विकास खंडों - छतोह, डीह, सलोंन, ऊंचाहार, रोहनिया, जगतपुर और दीनशाह गौरा के लिए निविदाएं (टेंडर) मांगी गई थीं। इन निविदाओं को ऑनलाइन जेम पोर्टल पर अपलोड करना था, और सभी फर्मों को यह प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी करनी थी। लेकिन, जांच में यह पाया गया कि केवल तीन फर्मों ने ही अपने टेंडर जेम पोर्टल पर अपलोड किए, जबकि बाकी फर्मों के टेंडर अपलोड ही नहीं हुए।
नियमों का उल्लंघन
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त सभी सात ब्लाकों के बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) के पासवर्ड के माध्यम से केवल तीन फर्मों के टेंडर अपलोड किए गए, जबकि बाकी फर्मों के टेंडर अपलोड करने में जानबूझकर रोका गया। इसके अलावा, शिकायत में यह भी कहा गया कि नियमों के खिलाफ गेंहू के भूसा की बजाय धान और दाल के भूसे का उल्लेख किया गया है, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।
बीडीओ पासवर्ड के जरिए फर्जीवाड़ा
इस मामले पर सीडीओ अर्पित उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छह या सात सेंटरों पर नियमों की अवहेलना की गई थी, जिसके कारण प्राथमिक जांच में कई कमियां पाई गईं। अब इस मामले की गहरी जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद नए टेंडर जारी किए जाएंगे।
Also Read
17 Nov 2024 10:30 PM
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा लालगंज-रायबरेली मुख्य मार्ग स्थित ऐहार गांव के पास टोल प्लाजा के समीप हुआ... और पढ़ें