शाह की रैली में पत्रकार पर हमला : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
UPT | पत्रकार राघव त्रिवेदी

May 13, 2024 16:04

घायल पत्रकार राघव त्रिवेदी ने बताया कि यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने उसे बताया कि उन्हें प्रधान पैसे देकर रैली में लाया है। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली...

May 13, 2024 16:04

RaeBareli News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान एक पत्रकार को पीटने का मामले सामने आया है। वेब पोर्टल Molitics में काम करना वाले पत्रकार राघव त्रिवेदी शाह की रैली कवर करने गए थे। आरोप है कि रैली के दौरान 20-25 लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट की है। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
  पत्रकार ने क्या बताया
घायल पत्रकार राघव त्रिवेदी ने बताया कि यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने उसे बताया कि उन्हें प्रधान पैसे देकर रैली में लाया है। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली। जब पत्रकार ने प्रधान से पूछा कि ये बात सच्च है तो प्रधान 20-25 लोगों को बुला कर लाया। उन लोगों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा। पत्रकार ने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन पुलिस भी बस चुपचाप देखती रही। जिसके बाद वीडियो डिलीट न करने पर उन लोगों ने पत्रकार बुरी तरह पीटा। पत्रकार ने बताया कि उन लोगों ने मेरे पेट में 100-150 घुंसे मारे हैं और पीटते समय वो कह रहे थे कि इस तरह मारो कि निशान न हो। 

कांग्रेस ने भी ट्वीट किया वीडियो
केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में हुई मारपीट की इस घटना को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार बुरी तरह से घायल हुआ स्ट्रेचर पर पड़ा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी के रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक रैली थी। इस दौरान यहां मौजूद महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है। जब पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली तो नाराज बीजेपी के गुंडों ने पहले तो पत्रकार को पीटा और बाद में इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा।'
  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया शाह की रैली में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए लिखा है कि 'इस हमले की कड़ी निंदा करता है, हम चुनाव आयोग और स्थानीय अधिकारियों से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।

Also Read

यूपी में दो दिन में मिलेगा जाति प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी से लिंक होंगे दस्तावेज

5 Jul 2024 01:10 PM

लखनऊ UP News: यूपी में दो दिन में मिलेगा जाति प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी से लिंक होंगे दस्तावेज

एससी, एसटी, और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को सक्षम अधिकारी की संतुष्टि के आधार पर बिना अतिरिक्त सत्यापन के ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है। और पढ़ें