जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि जनपद रायबरेली में ऐसे दिव्यांग बच्चे जो मूक बधिर व मानसिक दिव्यांगता से ग्रस्ति है उनकी चिकित्सीय परीक्षण हेतु लखनऊ जाना पड़ता था। उन्हे अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता था।
Raebareli News : दिव्यांग बच्चों के लिए एम्स में शुरू हुआ चिकित्सीय परीक्षण अभियान
Jan 20, 2025 19:44
Jan 20, 2025 19:44
चिकित्सीय परीक्षण सुविधा शुरू
यह पहल मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई है, और इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली तथा चिकित्सा अधीक्षक एम्स रायबरेली का भी पूरा सहयोग प्राप्त है। इस पहल के तहत, जनपद स्थित एम्स रायबरेली में प्रत्येक सोमवार को 536 दिव्यांग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। यह सुविधा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से दी जाएगी।
दिव्यांग बच्चों का प्रत्येक सोमवार को परीक्षण
उन्होंने बताया कि इस कार्य को साकार करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी और स्पेशल एजूकेटर को जिम्मेदारी दी गई है कि वे बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए एम्स रायबरेली लाकर उनका परीक्षण सुनिश्चित कराएं। परीक्षण के बाद इन बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत किया जाएगा।
20 जनवरी से शुरू हुआ अभियान
यह पहल 20 जनवरी से शुरू की गई है और इसके तहत मूक बधिर एवं मानसिक मंदित बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। अब इन बच्चों और उनके परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Also Read
21 Jan 2025 01:39 AM
निगम की सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जा रहे हैं। यह स्टीकर सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक हर क्षेत्र के लिए... और पढ़ें