रायबरेली में एक मां अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव की निवासी सीता देवी ने अपने बच्चों के साथ विकास भवन के सामने धरना दिया। उनका आरोप है कि दबंग ...
Raebareli News : आखिर क्यों ... बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय धरने पर ले आई मां
Jul 22, 2024 18:05
Jul 22, 2024 18:05
पेशेवर चोर हैं आरोपी
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव की रहने वाली पीड़ित महिला सीता देवी पत्नी पुत्तन कुमार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विकास भवन धरने पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि गांव के बेखौफ दबंगों द्वारा उसके घर पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़िता ने बताया कि दबंग विपक्षी पेशेवर चोर हैं। उसने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। सोमवार को डीएम को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई।
जान से मारने की धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने पर अब उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। अब देखना यह होगा कि न्याय की लिए दर दर की ठोकरें खा रही सीता देवी को न्याय मिलता है या फिर अन्य मामलों की तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में पड़ा रहा जाएगा।।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें