पुलिस के मुताबिक, आरोपी राकेश कुमार मानस नामक युवक ने एक्स हैंडल से यह विवादित पोस्ट की थी। पोस्ट में भगवान परशुराम के पुतले को आग लगाया जा रहा था और हिंसात्मक कृत्य को प्रदर्शित किया गया था।
रायबरेली में सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम पर आपत्तिजनक पोस्ट : पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ने कहा- अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Apr 28, 2024 17:05
Apr 28, 2024 17:05
- आरोपी राकेश कुमार मानस नामक युवक ने एक्स हैंडल से यह विवादित पोस्ट की थी।
- आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राकेश कुमार मानस नामक युवक ने एक्स हैंडल से यह विवादित पोस्ट की थी। पोस्ट में भगवान परशुराम के पुतले को आग लगाया जा रहा था और हिंसात्मक कृत्य को प्रदर्शित किया गया था। इस घटना से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
रायबरेली : शिवगढ निवासी राकेश कुमार मनस नामक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की आपत्तिजनक पोस्ट, एक्स हैण्डल से भगवान परशुराम का पुतला दहन करने से जुडी हिंसात्मक पोस्ट की, रायबरेली पुलिस ने की कार्रवाही
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) April 28, 2024
रिपोर्ट - रवींद्र ठाकुर@raebarelipolice @FireRaebareli… pic.twitter.com/ZagkZbWt3s
स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की पोस्ट से सामाजिक सद्भाव बिगड़ता है और आपसी सौहार्द्र पर आंच आती है। किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को आहत करना गंभीर अपराध है। पुलिस पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच करेगी। वहीं, स्थानीय धार्मिक संगठनों और नागरिक समाज ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का कार्य करती हैं। अधिकारियों ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें