Raebareli News : नए साल के पहले दिन दर्दनाक सड़क हादसा, भाई के सामने बहन की कुचलकर मौत...

नए साल के पहले दिन दर्दनाक सड़क हादसा, भाई के सामने बहन की कुचलकर मौत...
UPT | पुलिस के कब्जे में डंपर।

Jan 01, 2025 15:03

नववर्ष 2025 के आगमन के दिन रायबरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां से मोटर साइकिल से वापस घर जा रही युवती की डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका भाई घायल...

Jan 01, 2025 15:03

Raebareli News : नववर्ष 2025 के आगमन के दिन रायबरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने भाई के साथ रिश्तेदार के यहां से मोटर साइकिल से वापस घर जा रही युवती की डंपर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, डीह थाना क्षेत्र के बाघोला गांव निवासी रामनाथ की 18 साल की पुत्री अंतिमा अपने भाई कुलदीप के साथ ऊंचाहार रिश्तेदारी में गई थी। नए साल के पहले दिन बुधवार को वह गांव वापस जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आटोरा गांव के आप्टा पुल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल पर पीछे बैठी 18 साल की युवती डंपर के नीचे आ गई और उसकी कुचलकर मौत हो गई। 

क्या कहती है पुलिस
ऊंचाहार के कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में आप्टा पुल के पास एक सड़क दुर्घटना होने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। वहां एक युवती की मौत हो गई थी। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डंपर को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक

6 Jan 2025 01:15 PM

लखनऊ UP News : सीएम योगी ने शौर्य सम्मान कार्यक्रम में की शिरकत, बोले-शहीदों का बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित 'शौर्य सम्मान-2025' कार्यक्रम में शहीदों और सुरक्षा बलों के योगदान को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और कहा कि शहीदों का बलिदान समाज की ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। और पढ़ें