Raebareli News : सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, वायनाड 2000 किलोमीटर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, वायनाड 2000 किलोमीटर
UPT | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

May 19, 2024 20:59

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है। वायनाड 2000 किलोमीटर माइलस्टोन की तस्वीर लगाकर लोग सवाल पूछ रहे हैं। रायबरेली से वायनाड की दूरी 2082 किलोमीटर है और वायनाड…

May 19, 2024 20:59

Raebareli News : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सड़क किनारे एक माइलस्टोन लगाया गया है। जिस पर अंग्रेजी में वायानाड लिखा है और उसकी दूरी 2000 किलोमीटर दिखाई जा रही है। गौरतलब है कि रायबरेली से वायनाड के सांसद राहुल गांधी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस समय राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं। लेकिन अब वे राज्यसभा सांसद बन गई हैं।

जाहिर है कि रायबरेली से वायनाड की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 2082 किलोमीटर है और इस प्रकार से जो माइलस्टोन लगाए गए हैं। उस एक प्रकार से यह संदेश दिया जा रहा है कि रायबरेली से वायानाड जाने के लिए सड़क के रास्ते 2000 किलोमीटर का सफर ही बचा है। अब यह इशारा किस और है यह तो राजनीति की समझ रखने वाले भली भांति जानते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर्स शशांक सिंह राठौड़ ने पोस्ट को शेयर करते हुए पूछा कि रायबरेली में जगह जगह लगे वायनाड -2000 किलो मीटर के माइल स्टोन, ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी रायबरेली के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहें हैं !! फिलहाल इस तरह की पोस्ट आने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि यह पूछ रहे हैं कि यह माइलस्टोन आखिर रायबरेली में कहां लगे हैं। 

Also Read

एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यावसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

26 Nov 2024 10:40 PM

लखनऊ Lucknow News : एलडीए ने मौलाना फरंगी महली को बिना नक्शा पास कराए व्यावसायिक निर्माण कराने पर भेजा नोटिस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें