रायबरेली में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। हिंदू युवा वाहिनी संगठन को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा काटा और पुलिस को सूचना दी।
रायबरेली में प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल : पुलिस ने आयोजक को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
Sep 01, 2024 15:48
Sep 01, 2024 15:48
आपत्तिजनक सामान मिला
जानकारी के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के वर्तमान महामंत्री मारुत त्रिपाठी निवासी महानंदपुर थाना शहर कोतवाली ने पुलिस को सूचना दी कि भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज बाईपास के पास एक मकान में सैकड़ों लोग मौजूद हैं। यहां कुछ आपत्तिजनक सामान भी मौजूद है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहे मुख्य आयोजक गोविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और भदोखर थाने ले गई।
मुंशीगंज बाईपास के पास की घटना
इधर पुलिस इस मामले को लेकर गोविंद गुप्ता से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि एक संगठन ने उन्हें सूचना दी कि मुंशीगंज बाईपास के पास एक मकान में कुछ संदिग्ध हो रहा है। यहां उन्हें आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। इस संबंध में पुलिस मौके पर गई थी। गोविंद गुप्ता नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें