ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति को साइबर क्राइम टीम के द्वारा एक लाख रुपये वापस करवाए गए हैं। वह व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया…
Raebareli News : थाना साइबर क्राइम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार को दिलाई राहत
Apr 04, 2024 16:50
Apr 04, 2024 16:50
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता आदर्श कुमार निवासी थाना ऊंचाहार ने जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के समक्ष बताया था कि उसके साथ ऑनलाइन 1 लाख रुपये की ठगी हो गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा यह मामला साइबर क्राइम थाना के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क करके कार्रवाई की गई और शिकायतकर्ता के खाते में 1 लाख रुपये वापस करवाए गए। इस कार्य में साइबर प्रभारी विंध्य विनय उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार अवस्थी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने की आमजन से अपील
पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वह अपने खाते संबंधित या अन्य ओटीपी पासवर्ड आदि गोपनीय जानकारी किसी को न दें। और लुभावने ऑफर आदि को बिना जांचे परखे किसी लिंक की एप्लीकेशन पर भुगतान न करें। यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है। इसके लिए आप स्वयं जागरूक रहे तथा आसपास अधिक से अधिक लोगों को यह जानकारी साझा करें। ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी न हो सके।
Also Read
11 Dec 2024 08:09 PM
फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने खास जलवा बिखेरा। प्रमोशन के इस दौरें ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म की कास्ट और क्रू में प्रमुख कलाकार अमित रियान, करिश्मा और पद्मनाभ गायकवाड़ शामिल हैं। और पढ़ें