प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा : रायबरेली में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 

रायबरेली में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 
UPT | वाहन को हरी झंडी दिखातीं जिलाधिकारी।

Dec 08, 2024 01:38

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रायबरेली सहित 15 जिलों में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की शुरुआत शनिवार से हुई, जो 24 मार्च 2025 तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों की पहचान, इलाज और संक्रमण को रोकना है।

Dec 08, 2024 01:38

Raebareli News : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत रायबरेली सहित 15 जनपदों में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की शुरुआत शनिवार से हुई। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा। जनपद में इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन से किया। इस मौके पर उन्होंने "नि:क्षय वाहन" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



नि:क्षय वाहन से बढ़ेगी जागरूकता
अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि "नि:क्षय वाहन" समुदाय में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार और अन्य गतिविधियां संचालित करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, जिसे प्राप्त करने के लिए यह अभियान महत्वपूर्ण है। अभियान के तहत टीबी संक्रमण को रोकने, नए रोगियों की पहचान करने और मृत्यु दर को कम करने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे।

चिह्नित किए गए 15 जनपद
रायबरेली सहित ऐसे 15 जनपदों को इस अभियान के लिए चिह्नित किया गया है, जहाँ टीबी से होने वाली मौतों की दर 2023 के राष्ट्रीय औसत 3.6% के बराबर या उससे अधिक है। साथ ही, इन क्षेत्रों में नए और संभावित टीबी रोगियों की पहचान की दर भी राष्ट्रीय औसत से कम है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि अभियान के दौरान संभावित टीबी रोगियों की पहचान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, गाँवों से लेकर उच्च स्वास्थ्य इकाइयों तक टीबी स्क्रीनिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

उच्च जोखिम वाले समूह 
  • 60 साल से अधिक आयु वर्ग
  • 18.5 किग्रा/मी² से कम बीएमआई वाले कुपोषित लोग
  • डायबिटीज और एचआईवी रोगी 
  • धूम्रपान और नशा करने वाले लोग
  • टीबी रोगियों के साथ रहने वाले परिजन
  • इलाज पूरा कर चुके टीबी मरीज
पोषण और आर्थिक सहायता पर जोर
अभियान के तहत पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इलाज के दौरान टीबी मरीजों को योजना के तहत हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, टीबी मरीजों के परिवारों और उच्च जोखिम वाले समूहों को "टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट" (टीपीटी) दिया जाएगा। 

नि:क्षय मित्रों की भूमिका
नि:क्षय मित्रों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अधिक से अधिक टीबी रोगियों को गोद लें। अभियान के शुभारंभ पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, और अन्य अधिकारियों ने टीबी रोगियों को गोद लिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने 2 रोगियों को गोद लिया व व्यापारी सुनील श्रीवास्तव ने 10 रोगियों को गोद लिया।

उपस्थिति और योगदान
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शम्स रिजवान, और जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। एनटीईपी के सदस्य और शिक्षकों ने भी सक्रिय योगदान दिया।

2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी विभागों और समुदाय से सहयोग की अपील की। इस 100 दिवसीय अभियान के जरिए टीबी से होने वाली हर मौत की जांच और रोकथाम सुनिश्चित की जाएगी। 

Also Read

पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में छलका रहे थे जाम, फोटो वायरल होने पर दरोगा निलंबित

19 Jan 2025 12:42 PM

लखनऊ Lucknow News : पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में छलका रहे थे जाम, फोटो वायरल होने पर दरोगा निलंबित

महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शराब पार्टी होने का मामला सामने आया है। शराब पार्टी का एक फोटो वायरल हुआ। डीसीपी मुख्यालय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। और पढ़ें