Raebareli News : गबन के आरोप में सचिव पर मामला दर्ज, आठ महीने से फरार

गबन के आरोप में सचिव पर मामला दर्ज, आठ महीने से फरार
UPT | थाना नसीराबाद

Dec 12, 2024 16:04

रायबरेली में पिछले आठ महीने से गबन के मामले में फरार चल रहे साधन सहकारी समिति के सचिव राम केवल पाल के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है...

Dec 12, 2024 16:04

Raebareli News : रायबरेली में पिछले आठ महीने से गबन के मामले में फरार चल रहे साधन सहकारी समिति के सचिव राम केवल पाल के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां सचिव पर 14 लाख रुपये की खाद के गबन का आरोप है। पुलिस ने प्रवीण कुमार मिश्रा की शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में हुई कार्रवाई
साधन सहकारी समिति नसीराबाद के सचिव राम केवल पाल पर यह आरोप है कि उन्होंने किसानों को खाद नहीं उपलब्ध कराई, जबकि समिति बंद हो गई थी। सचिव पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने 14 लाख रुपये की खाद का गबन किया। शिकायत के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था।



पुलिस ने दर्ज किया मामला
निलंबन के बाद अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। इस मामले में फरार सचिव की तलाश जारी है और उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि इस मामले में प्रवीण कुमार मिश्रा ने शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष सुसाइड केस : दहेज कानून के दुरुपयोग पर उठे सवाल, 24 पन्नों के सुसाइड नोट ने खोली व्यवस्था की पोल

Also Read

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम धर्मगुरु गदगद, जानिए क्या बोले

12 Dec 2024 09:09 PM

लखनऊ मंदिर-मस्जिद से जुड़े नए केस दायर करने पर फिलहाल रोक : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम धर्मगुरु गदगद, जानिए क्या बोले

मस्जिद या धर्मस्थल को लेकर सर्वोच्च अदालत के अगले आदेश तक कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाएगा। सर्वोच्च अदालत के इस फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने स्वागत किया है। और पढ़ें