रायबरेली के ऊंचाहार नगर में एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है...
निर्माणाधीन मकान में काम करते समय मजदूर की संदिग्ध मौत : परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
Dec 07, 2024 15:46
Dec 07, 2024 15:46
मजदूरी करता था मृतक अनूप
हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात गांव का रहने वाला अनूप कुमार दिहाड़ी मजदूरी करता था। शुक्रवार को उसे नगर के अकोढ़िया रोड के रहने वाले पुत्तन यादव और अंकुश यादव ने उसके घर से बुलाया और रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिए ले गए। कुछ समय बाद दोनों अनूप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को सीएचसी में छोड़कर फरार हो गए।
परिजनों का आरोप
मृतक के परिजनों ने शव की पहचान करने के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतक के भाई श्रीराम ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गई है। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर रगड़ के निशान मिले हैं और उल्टी किए जाने की बात भी सामने आई है जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी
ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुत्तन यादव और उसके पुत्र उत्तम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
22 Dec 2024 09:37 PM
लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें