उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) फाउंडेशन द्वारा सोमवार को समाज की मुख्यधारा से वंचित महिला सेक्स वर्कर और किन्नर समुदाय को शैक्षिक...
टीसीआई फाउंडेशन की पहल : सेक्स वर्कर और किन्नर समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया
Jan 06, 2025 19:55
Jan 06, 2025 19:55
जागरूकता पर दिया गया जोर
यह कार्यक्रम गुलाब रोड स्थित संस्था कार्यालय एकता सदन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोचिकित्सक डॉ. रूमा परवीन ने शिरकत की। डॉ. परवीन ने अपने संबोधन में महिला सशक्तीकरण को आज के समय का एक महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। उन्होंने महिला सशक्तीकरण, विधिक अधिकारों और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से बात की और महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दिया।
किन्नर समाज की समस्याओं पर की बात
टीसीआई फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर तमन्ना आफरीन ने इस मौके पर एड्स से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किन्नर समाज की समस्याओं पर भी चर्चा की और बताया कि किस तरह से समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाओं की आवश्यकता है। कार्यक्रम में टीसीआई फाउंडेशन से गीता श्रीवास्तव, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर मुकेश मौर्य व प्रशांत, काउंसलर मधु सिंह, एम्स के काउंसलर शिवम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें