सपा विधायक मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल : शाह ने दिलाई सदस्‍यता, बोले- 'सनातन का साथ देने भाजपा में आया'

शाह ने दिलाई सदस्‍यता, बोले- 'सनातन का साथ देने भाजपा में आया'
UPT | मनोज पांडेय बीजेपी में शामिल

May 17, 2024 16:00

ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह रायबरेली में चुनावी जनसभा में सदस्‍यता ग्रहण कराई...

May 17, 2024 16:00

Raebareli News : समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे। इसी दौरान मंच पर उन्होंने मनोज पांडेय को सदस्‍यता ग्रहण कराई। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद बोले मनोज पांडे
सपा विधायक को सदस्यता दिलाते समय अमित शाह ने कहा कि अब मनोज पांडे बीजेपी के साथ हैं। वह सनातन का साथ देने भाजपा में आए हैं। रायबरेली में मंच पर सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि राजनिति रहे न रहे, वह सनातन का साथ देते रहेंगे। भले ही गर्दन कट जाए लेकिन अब भगवान राम ही मेरे हैं।
मनोज पांडेय के घर अचानक दी थी दस्तक
आपको बता दें कि अमित शाह ने रविवार को रायबरेली में मनोज पांडेय के घर अचानक दस्तक दी थी। अमित शाह रायबरेली में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां वह अचानक सपा विधायक मनोज पांडेय के आवास पर पहुंच गए। इसी दौरान उनके साथ भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। पांडेय ने अपने आवास पर शाह का स्वागत किया और उनके पैर छुए। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई।

'रायबरेली और अमेठी गरीब जनता की है'
अमित शाह ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेसी कह रहे हैं कि रायबरेली और अमेठी की सीट हमारे परिवार की सीट है। आज मैं पूछने आया हूं कि किसने वसीयत में यह सीट आपको दी? यह सीट किसी परिवार की नहीं रायबरेली, अमेठी की गरीब जनता की है। रायबरेली और अमेठी वाले जिसे चाहेंगे वही संसद में जाएगा।'
'पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो क्या'
उन्होंने आगे कहा कि 'यह कांग्रेसी, मणिशंकर अय्यर, फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। अरे किसे डरा रहे हैं आप? 130 करोड़ देश की जनता का प्रधानमंत्री 56 इंच सीने वाला नरेंद्र मोदी है। मैं आज राहुल बाबा को कहकर जाता हूं आपको डरना है तो डरिए PoK भारत का है और रहेगा और इसे हम वापस लेकर रहेंगे।'

Also Read

विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

23 Nov 2024 09:34 AM

लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला : विधवा बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति का हक, विवाह या वैवाहिक स्थिति बाधा नहीं

हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें