बीती रात रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के गोझरी गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। वह लाखों रुपये के नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ...
वारदात: गोझरी गांव में चोरों ने घर से उड़ाए लाखों रुपये और जेवरात, जांच में जुटी पुलिस
Jan 12, 2025 14:00
Jan 12, 2025 14:00
छत के रास्ते घर में घुसे चोर
जानकारी के अनुसार यह घटना बबलू पुत्र मरहूम इब्राहीम के घर हुई। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और 70 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की है। घर के पीछे के कमरे में सभी सामान रखा हुआ था और वहां कोई नहीं सोता था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब पीड़िता की मां 6 बजे कमरे की सफाई करने गईं और उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था। तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा और जांच जारी है।
Also Read
12 Jan 2025 07:31 PM
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती व 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया गया। और पढ़ें