रायबरेली में दिनदहाड़े चोरी : किशोरी को अकेली पाकर घर में घुसे तीन युवक, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

किशोरी को अकेली पाकर घर में घुसे तीन युवक, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
UPT | घटना के बाद बिखरा सामान

Nov 21, 2024 19:56

रायबरेली में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीन युवकों ने घर में घुसकर किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर और पैर बांधकर घर में लूटपाट की...

Nov 21, 2024 19:56

Raebareli News : रायबरेली में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीन युवकों ने घर में घुसकर किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर और पैर बांधकर घर में लूटपाट की। इस दौरान बॉक्स और आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर गांव मे हड़कंप मच गया। शोर शराबा हुआ तो ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को थमा दिया।

बेहोश हो गई युवती
मामला रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा का है। जहां पर रहने वाले राकेश कुमार के घर पर गांव के ही रहने वाले युवक और उसके साथ दो अज्ञात लोग घर में घुस गए। घर पर अकेले रह रही युवती का बेल्ट से गला दबाकर और पैरों को बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी का काम करते हैं और घटना के समय उनकी बेटी संगीता घर में अकेली थी। तभी गांव का एक युवक भुल्लू उम्र 22 वर्ष व दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। किशोरी के शोर शराबा मचाने पर तीनों लुटेरों ने धोती से किशोरी का पैर बांध दिया साथ ही बेल्ट से गला दबा दिया। जिससे किशोरी बेहोश हो गई।



चोरी को सामान की कीमत लाखों रुपये
किशोरी के बेहोश होने के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बॉक्स और अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे कान की झुमकी, मंगलसूत्र, हाफ पेटी, हाथफुल पायजेब, नाक की कील और 70 हजार नकदी लूट ले गए। पीड़ित ने बताया चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। घटना की जानकारी होने पर मौके से भाग रहे गांव निवासी एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जगतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बेहोश किशोरी को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक को नामजद किया और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी।

पुलिस का बयान
इस पूरे मामले को लेकर सीओ अरुण नौहार ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले मे एक आरोपी भोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें