किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और समाज के गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की...
रायबरेली में शहीद श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी : पूर्व संध्या पर किया गया दीपदान
Jan 06, 2025 20:18
Jan 06, 2025 20:18
किसान आंदोलन और शहीदों की बलिदान की याद
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने इस अवसर पर कहा कि सई नदी के पवित्र तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक ऐतिहासिक आंदोलन किया। जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के अथक संघर्ष और बलिदान का परिणाम है और हमें इसके महत्व को समझकर इसका सम्मान करना चाहिए।
राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का निर्वहन जरूरी
अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सभी को समझनी चाहिए और हमें अपने पूर्वजों द्वारा दी गई इस अमूल्य धरोहर का सम्मान करना चाहिए। मंगलवार को शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में किया जाएगा।जिसमें जिलाधिकारी और गणमान्य नागरिक अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। समारोह में समाजसेवी महिंदर अग्रवाल, पूनम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें