रायबरेली में शहीद श्रद्धांजलि समारोह की तैयारी : पूर्व संध्या पर किया गया दीपदान

पूर्व संध्या पर किया गया दीपदान
UPT | कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

Jan 06, 2025 20:18

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और समाज के गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की...

Jan 06, 2025 20:18

Raebareli News : किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन और समाज के गणमान्य नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह और अन्य अधिकारियों, व्यापारियों तथा समाजसेवियों द्वारा सई नदी के तट पर दीपदान और भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।

किसान आंदोलन और शहीदों की बलिदान की याद
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने इस अवसर पर कहा कि सई नदी के पवित्र तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक ऐतिहासिक आंदोलन किया। जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के अथक संघर्ष और बलिदान का परिणाम है और हमें इसके महत्व को समझकर इसका सम्मान करना चाहिए।



राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का निर्वहन जरूरी
अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) अमृता सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सभी को समझनी चाहिए और हमें अपने पूर्वजों द्वारा दी गई इस अमूल्य धरोहर का सम्मान करना चाहिए। मंगलवार को शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में किया जाएगा।जिसमें जिलाधिकारी और गणमान्य नागरिक अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।  समारोह में समाजसेवी महिंदर अग्रवाल, पूनम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

Also Read

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

8 Jan 2025 09:55 PM

लखनऊ Lucknow News : भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें