रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार
UPT | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

Jan 01, 2025 22:25

नए साल पर रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में 7 मोटरसाइकिल के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

Jan 01, 2025 22:25

Raebareli News : नए साल के पहले दिन रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी के मामलों में 7 मोटरसाइकिलों के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने शहर कोतवाली और महाराजगंज थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कलाम खान (जफर नगर थाना कोतवाली), सलमान सिद्दीकी (शंकरगंज, थाना मोहनगंज, अमेठी), उमाशंकर (दरीबा, थाना कोतवाली नगर, रायबरेली), मोहम्मद आलम (नदी तीर, थाना कोतवाली नगर, रायबरेली), और महेश कुमार (पुरे बीघा, थाना भदोखर, रायबरेली) शामिल हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले से जनपद के विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के मुकदमे पंजीकृत हैं।



महाराजगंज क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें
वहीं, महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की चोरी के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष व अभिनेष मिश्रा (बावन बुजुर्ग बल्ला, थाना महाराजगंज), अमरेश तिवारी (ग्राम पारा कलां, थाना शिवगढ़), और तौफीक (वार्ड नंबर 5, वारसी नगर, थाना महाराजगंज) शामिल हैं।

गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मिलेगी मदद
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी रायबरेली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि आगे भी चोरी के मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को पकड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

अभ्यर्थियों ने घेरा पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय, रेडियो ऑपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

6 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ Lucknow News : अभ्यर्थियों ने घेरा पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय, रेडियो ऑपरेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

तीन साल से रिजल्ट जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी सोमवार को सड़क पर उतर आए। विधानसभा मार्ग स्थित पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर एकत्र हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। और पढ़ें