घर में बने मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मेडिकल स्टोर के साथ-साथ घर का सामान भी जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घर में रहने वाले लोग इस आग से बाल-बाल बच गए।
Raebareli News : भीषण आग में मेडिकल स्टोर और घरेलू सामान जलकर राख, लोगों ने भागकर बचाई जान
Jul 05, 2024 16:34
Jul 05, 2024 16:34
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मौके पर पहुंचे मेडिकल संचालक आकाश अवस्थी व उनके परिजनों ने दमकल विभाग व 112 पर फोन किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां, फ्रिज, फर्नीचर व अन्य तमाम सामान जलकर राख हो चुका था। मेडिकल स्टोर के बगल में गृहस्वामी गौरव शुक्ला का कमरा था जिसमें टीवी, कुर्सी व अन्य सामान जल गया।
पिछले दरवाजे से निकलकर बचाई जान
मेडिकल स्टोर संचालक आकाश अवस्थी ने बताया कि करीब 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि गृहस्वामी गौरव शुक्ला ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी अन्नया व दो माह की बेटी के साथ किसी तरह घर के पिछले दरवाजे से निकलकर अपनी जान बचाई। नहीं तो हम भी जल जाते।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें