रायबरेली पुलिस में पूर्व फौजी के बीच मारपीट के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Raebareli News : पुलिस व पूर्व फौजी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी को घेरा
Nov 03, 2024 14:31
Nov 03, 2024 14:31
इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी
बताया जा रहा है कि इस वीडियो में रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह इंस्पेक्टर हिमांशु मलिक की वर्दी फाड़ रहा है। साथ ही सिपाही ने उसका कॉलर भी पकड़ रखा है। वीडियो में दर्जनों युवक थाने में हंगामा करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इंस्पेक्टर हिमांशु मलिक की शिकायत पर रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह समेत 9 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इससे पहले मंगलवार को रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह के समर्थन में कई संगठन और परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र हुए थे और पुलिसकर्मियों पर थाने में पूर्व फौजी की पिटाई करने का आरोप लगाया गया था।
अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में हुए इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की पुलिस योगी आदित्यनाथ को घेरा था। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा था कि ' सेना में मेडल पाए एक फौजी के साथ उत्तर प्रदेश में जैसा हिंसक व्यवहार किया गया है वह घोर आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री जी कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें । देखना है पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।
Also Read
22 Nov 2024 03:08 PM
एसीपी ऋषभ रूनवाल ने बताया की यह घटना मिट्टी खनन को लेकर रंगदारी के विवाद में हुई। शिवपुरी गांव के पास सुबह लगभग सात बजे कठवारा निवासी महेंद्र सिंह ने खनन का काम करने वाले कुलदीप सिंह को गोली मार दी। और पढ़ें