भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ में 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि : बोले- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया भारत का गौरव
Dec 24, 2024 22:12
Dec 24, 2024 22:12
मौन रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में अटल जी के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा अटल जी ने भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।
संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य
रक्षा मंत्री ने कहा मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं उसी लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे अटल जी ने अपनी सेवा से गौरवान्वित किया। उन्होंने बताया कि अटल जी की दृष्टि और उनके द्वारा लखनऊ के लिए बनाई गई योजनाओं से वह भली-भांति परिचित हैं। वे न केवल एक महान नेता थे, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया।
कविता से अटल जी के व्यक्तित्व को किया जीवंत
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने लखनऊ के विकास के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा की थी। वे चाहते थे कि लखनऊ भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक बने। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कवि कुमार विश्वास की भी सराहना की, जिनकी कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व को जीवंत किया गया।
Also Read
25 Dec 2024 11:08 AM
पहले सॉफ्टवेयर के माध्यम से मात्र 10 मिनट में गृहकर निर्धारण हो जाता था। लेकिन, सत्यापन की कमी के चलते कई लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया। पुराने मकानों का नया कर निर्धारण किया गया और बैनामा होने के बावजूद नामांतरण शुल्क जमा नहीं किया गया। और पढ़ें