Lucknow Crime : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार

 नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, आरोपी गिरफ्तार
UPT | सांकेतिक तस्वीर

Jun 18, 2024 10:52

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में रहने वाली नाबालिग कक्षा 8 की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराए जाने का मामला सामने आया है।

Jun 18, 2024 10:52

Short Highlights
  • आरोपी ने तीन साल पहले की थी पीड़िता से दोस्ती
  • लखनऊ के इंदिरानगर का रहने वाला है आरोपी
Lucknow News : गाजीपुर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक ने नाबालिग लड़की से पहले दोस्ती की और फिर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। लड़की के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में रहने वाली नाबालिग कक्षा 8 की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भपात कराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद नाबालिग किशोरी के परिजनों की ओर से गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी

तीन वर्ष पहले हुई थी दोस्ती
गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी सचिन कुमार सिंह इंदिरा नगर सेक्टर 21 का रहने वाला है। उसने कक्षा 8 की छात्रा से तीन वर्ष पहले दोस्ती की थी। आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। इसके बाद छात्रा के प्रेग्नेंट होने की जानकारी होते ही आरोपी सचिन ने छात्रा को अस्पताल ले जाकर उसका गर्भपात कराया।

पुलिस को देखते ही भागने लगा आरोपी
नाबालिग छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब आरोपी सचिन कुमार सिंह की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सचिन इंदिरानगर के सेक्टर 19 में मौजूद है।  इस जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

Also Read

यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

22 Nov 2024 08:27 PM

लखनऊ UP PCS Transfer : यूपी में छह पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

शासन से जारी तबादला सूची में प्रमोद झा उप जिलाधिकारी चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट झांसी, राम अवतार उप जिलाधिकारी औरैया को नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली और देश दीपक सिंह उप जिलाधिकारी बरेली को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है। और पढ़ें