Lucknow News : KGMU लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती पूरी, मरीजों को मिलेगा और भी गुणवत्तापूर्ण इलाज

KGMU लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती पूरी, मरीजों को मिलेगा और भी गुणवत्तापूर्ण इलाज
UPT | Symbolic Image

May 14, 2024 13:49

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के संजात चिकित्सा सेवाओं में और भी गुणवत्तापूर्णता लाने के उद्देश्य से कल नये नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई...

May 14, 2024 13:49

Lucknow News : किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ के संजात चिकित्सा सेवाओं में और भी गुणवत्तापूर्णता लाने के उद्देश्य से कल नये नर्सिंग ऑफिसर्स की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई। केजीएमयू प्रशासन ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा है ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान की जा सकें। सोमवार को तीसरे बैच के नर्सिंग आफिसरों का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो गया है। केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इस मौके पर सभी नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी और उन्हें इस उत्साहवर्धक कदम के लिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा को महत्वपूर्ण मानते हुए नर्सिंग स्टाफ को उनकी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने का संकल्प लेना होगा।

लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई
प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू ने नर्सिंग स्टाफ की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम भी शुरू किया है। इस प्रोग्राम में नर्सिंग आफिसरों को नई तकनीकों और सेवा मानकों का परिचय दिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें पढ़ना होगा और फिर इसके बाद उनकी परीक्षा होगी। उसमें पास होना भी जरुरी है। खराब प्रदर्शन पर उसके कारणों को भी समझा जायेगा। किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

1249 नर्सिंग आफिसरों को किया गया चयनित
केजीएमयू को प्रदेश का चिकित्सा संस्थान माना जाता है। जहां पर नेपाल समेत विभिन्न क्षेत्रों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस भर्ती के जरिए 1249 नर्सिंग आफिसरों को चयनित किया गया है। जो संस्थान की छवि को और भी मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

यह सब थे मौजूद
केजीएमयू की उप कुलपति प्रो. अपजीत कौर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु, और नर्सिंग इंडक्शन प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर और उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय ने इस समर्पण के अवसर पर उपस्थिति दी।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें