Lucknow News : विकास नगर में पांचवीं बार धंसी सड़क, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश

 विकास नगर में पांचवीं बार धंसी सड़क, स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
UPT | विकास नगर में पांचवी बार धंसी सड़क।

Dec 16, 2024 16:18

राजधानी के विकास नगर में एक बार​ फिर सड़क धंस गई। पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार सुबह सड़क धंसने से करीब 36 फीट गहरा गड्ढा हो गया।

Dec 16, 2024 16:18

Lucknow News : राजधानी के विकास नगर में एक बार​ फिर सड़क धंस गई। पंजाब नेशनल बैंक के सामने सोमवार सुबह सड़क धंसने से करीब 36 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जिसके चलते यातायात भी बाधित रहा। ऐसा यहां पहली बार नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल में पांच बार सड़क धंस चुकी है। फिलहाल पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। 

29 फीट लंबा और 19 फीट चौड़ा गड्ढा
विकास नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के सामने अचानक सड़क धंस गई। सड़क के धंसने से वहां पर 29 फीट लंबा और 19 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने के इस घटना में गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन इससे क्षेत्र में आवागमन बाधित हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बैरिकेडिंग कर दिया।



इलाके में आवागमन की दिक्कत
विकास नगर में एक बार फिर सड़क धंसने से लोग काफी आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार सम्बंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क धंसने के कारण इलाके में आने-जाने में दिक्कतें बढ़ गई है। किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के साथ सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाए। 

Also Read

सीएम योगी की विपक्ष को दो टूक, बोले- भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की ही रहेगी परंपरा

16 Dec 2024 05:42 PM

लखनऊ शफीकुर्रहमान बर्क खुद को कहते थे बाबर की संतान : सीएम योगी की विपक्ष को दो टूक, बोले- भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की ही रहेगी परंपरा

कुंदरकी के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां के पठान, वहां के शेख सब कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज तो हिंदू थे। क्या यह सच नहीं है? उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम हो रहा था। पश्चिम में जाएंगे तो लोग सामान्य संबोधन में राम-राम कहते हैं तो जय श्रीराम कहां ... और पढ़ें