समाजवादी छात्र सभा का लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा : यूपीपीएससी अध्यक्ष का फूंका प्रतीकात्मक पुतला

यूपीपीएससी अध्यक्ष का फूंका प्रतीकात्मक पुतला
UPT | समाजवादी छात्र सभा ने फूंका यूपीपीएससी अध्यक्ष का प्रतीकात्मक पुतला।

Nov 14, 2024 14:51

यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ छात्र प्रयागराज के बाद लखनऊ की सड़कों पर उतर आए। बृहस्पतिवार को समाजवादी छात्र सभा इकाई ने लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

Nov 14, 2024 14:51

Lucknow News : यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ छात्र प्रयागराज के बाद लखनऊ की सड़कों पर उतर आए। बृहस्पतिवार को समाजवादी छात्र सभा इकाई ने लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों बस में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। वहीं इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया।

नॉर्मलाइजेशन पर जताया एतराज
समाजवादी छात्र सभा के सदस्य दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक पर एकजुट हुए। छात्रों ने पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग की। इसके साथ नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) लागू किए जाने पर एतराज जताया।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो दिन की परीक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एक समान मूल्यांकन के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लागू कर दिया लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह फॉर्मूला काम कैसे करेगा।



छात्रों और पुलिस में झड़प
इस दौरान छात्रों ने यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का प्रतीकात्मक पु​तला जलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्र सरकार और आयोग की नीतियों का विरोध करते हुए सड़कों पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। सड़क से हटाने जाने पर छात्रों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए उन्हें बसों में भरकर इको गार्डन की ओर भेज दिया, जहां उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में रखा गया। 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे।

आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस
अखिलेश यादव ने एक और पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई है। ये खबर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है। जो जितनी ऊंचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेजी से होता है। दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

आप भी छात्रों के समर्थन में
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी छात्रों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले पीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षा एक दिन में कराये जाने की मांग पर बेरोजगारों को पीट-घसीट रहे हैं। अंधभक्त आपको गालियां देते हैं वो भूल जाते हैं ये बेरोजगारी की मार झेलने वाले बेटे-बेटियां भी हिंदू हैं। भाजपा का नफरती जहर आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
 

Also Read

गोमतीनगर में गोदाम धधका, लाखों का सामान जलकर राख

22 Nov 2024 01:41 PM

लखनऊ Lucknow News : गोमतीनगर में गोदाम धधका, लाखों का सामान जलकर राख

गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में स्थि​त श्रीबालाजी डिस्ट्रीब्यूशन के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती लपटें और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। और पढ़ें