लखनऊ यूनिवर्सिटी में सत्र पिछड़ने की आशंका : 75 हजार छात्रों की समर्थ आईडी अब तक लंबित

75 हजार छात्रों की समर्थ आईडी अब तक लंबित
UPT | Lucknow University

Nov 14, 2024 11:18

समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का नाम, फोन नंबर, ईमेल, विषय और कोर्स जैसी जानकारियों को भरने में अक्सर त्रुटियां हो रही हैं। इन त्रुटियों के सुधार के लिए आवश्यक ओटीपी छात्रों के ईमेल पर भेजा जाता है। कई छात्रों को अपनी दाखिला के समय बनाई गई ईमेल आईडी याद नहीं होती, जिससे पंजीकरण में कठिनाई हो रही है।

Nov 14, 2024 11:18

Lucknow News : उच्च शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से लागू किए गए समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) का नया शैक्षणिक सत्र पिछड़ता नजर आ रहा है। इन तकनीकी दिक्कतों के चलते परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। पिछले साल परीक्षा विभाग ने 8 नवंबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और 12 दिसंबर से परीक्षाएं प्रारंभ कर दी गई थीं। इस बार सत्र पिछड़ने की संभावना बढ़ गई है।

2.90 लाख में से 75 हजार छात्रों की आईडी लंबित
लखनऊ विश्वविद्यालय के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के 2.90 लाख विद्यार्थियों की समर्थ पोर्टल पर आईडी बननी थी। अब तक मात्र 2.15 लाख विद्यार्थियों का पंजीकरण ही पूरा हो पाया है। इसमें नव प्रवेशित छात्रों का डाटा शामिल नहीं है। इस स्थिति में अगर काम की गति ऐसी ही रही, तो नवंबर बीतने के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो सकेगी।



पंजीकरण में तकनीकी त्रुटियां
समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का नाम, फोन नंबर, ईमेल, विषय और कोर्स जैसी जानकारियों को भरने में अक्सर त्रुटियां हो रही हैं। इन त्रुटियों के सुधार के लिए आवश्यक ओटीपी छात्रों के ईमेल पर भेजा जाता है। कई छात्रों को अपनी दाखिला के समय बनाई गई ईमेल आईडी याद नहीं होती, जिससे पंजीकरण में कठिनाई हो रही है।

सुधार प्रक्रिया का एक्सेस केवल विश्वविद्यालय के पास
सुधार प्रक्रिया का एक्सेस केवल विश्वविद्यालय के पास है, जिससे छात्रों को त्रुटियों के समाधान के लिए विवि के संपर्क में आना पड़ता है। इसके लिए उन्हें या तो अपने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करना पड़ता है या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मदद की गुहार लगानी पड़ती है।

नई व्यवस्था का नहीं मिल पा रहा लाभ
कोरोना महामारी के कारण लविवि का शैक्षणिक सत्र लंबे समय तक बाधित रहा था। 2023 में विश्वविद्यालय ने इसे पटरी पर लाने में सफलता पाई थी। इस साल भी सभी गतिविधियां समय पर शुरू करने की योजना थी, लेकिन बीच में शासन ने सभी शैक्षणिक कार्यों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश दे दिए। इस नई व्यवस्था के कारण लविवि को भी अनिवार्य रूप से इसे अपनाना पड़ा। हालांकि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि छात्रों का पंजीकरण जारी है और जल्द ही शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण पूरा कर लिया जाएगा।
 

Also Read

बसन्तकुंज योजना के पशुपालकों को मिली राहत,  फिर से किया जाएगा सर्वे

14 Nov 2024 10:19 PM

लखनऊ मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं : बसन्तकुंज योजना के पशुपालकों को मिली राहत,  फिर से किया जाएगा सर्वे

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित कार्यालय  में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। और पढ़ें