राजस्व विभाग ने विशेष रूप से आगरा की फतेहाबाद, खैरगढ़ और बाह तहसील, गाजीपुर की सदर और सैदपुर तहसील तथा सुल्तानपुर की सदर तहसील में कार्यरत एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई...
छह एसडीएम पर होगी कार्रवाई : पैमाइश में लापरवाही करने पर एक्शन, पिछले पांच साल से लटके हैं मामले
Jun 27, 2024 08:40
Jun 27, 2024 08:40
- छह उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं
- भूमि मापन के मामलों का निपटारा संतोषजनक नहीं था
- पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित थे मामले
संतोषजनक निपटारा नहीं हुआ
दरअसल, समीक्षा में पाया गया कि इन तहसीलों में भूमि मापन के मामलों का निपटारा संतोषजनक नहीं था। कई मामले पांच वर्षों से अधिक समय से लंबित थे, जो प्रशासनिक लापरवाही और कार्यकुशलता की कमी को दर्शाता है। राजस्व विभाग ने विशेष रूप से आगरा की फतेहाबाद, खैरगढ़ और बाह तहसील, गाजीपुर की सदर और सैदपुर तहसील तथा सुल्तानपुर की सदर तहसील में कार्यरत एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इन पर होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, इस मामले में फतेहाबाद के एसडीएम जेपी पांडेय, खैरगढ़ के अरुण कुमार यादव, बाह के रतन कुमार वर्मा, सैदपुर के पुष्पेंद्र पटेल और गाजीपुर सदर के चंद्रशेखर शामिल हैं, जिन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सुल्तानपुर सदर के संबंध में बताया गया है कि, जिस एसडीएम के कार्यकाल में मामले लंबित रहे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उनका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
Also Read
24 Nov 2024 10:31 AM
दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट के दौरान शौचालय की अपर्याप्त व्यवस्था और साफ-सफाई के नियमों के उल्लंघन को लेकर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जुर्माना लगाने का आद... और पढ़ें