संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 26 प्रकार की 280 आधुनिक मशीनों और उपकरणों की स्थापना तथा संचालन के लिए 26.84 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया।
UP News : एसजीपीजीआई एडवांस्ड उपकरणों से होगा लैस, 280 आधुनिक मशीनों से मिलेगी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं
Aug 06, 2024 17:29
Aug 06, 2024 17:29
- आधुनिक उपकरणों के लिए 26.84 करोड़ जारी
- मरीजों को मिलेगी उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं
आधुनिक मशीनों से इलाज में सुधार
इस योजना के अंतर्गत विभागों में अत्याधुनिक मशीनों की स्थापना की जाएगी। एनेस्थीसियोलॉजी विभाग में ट्रांसक्रेनियल ड्रॉपर, कार्डियोलॉजी में पोर्टेबल ईको मशीन, सेंट्रल रिसर्च फैसिलिटी (कोर लैब) में स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, सीवीटीएस में नाइट्रिक ऑक्साइड इनहेलेशन यूनिट, इमर्जेंसी में एयर-वे कार्ट और इंडोक्राइन सर्जरी में इलेक्ट्रो कॉटेरी मशीन स्थापित की जाएंगी। एंडोक्राइनोलॉजी विभाग में रेफ्रिजरेटेड बेंच टॉप सेंट्रीफ्यूग और डीएनए एस्टीमेशन के लिए फ्लॉरोमीटर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में एचडी ड्यूडेनोस्कोप समेत विभिन्न मशीनें लगाई जाएंगी। जनरल हॉस्पिटल में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, हाई प्रेशर सक्शन मशीन, ओटी डबल डोम लाइट और मल्टीपैरा मॉनिटर्स लगाए जाएंगे। हेमैटॉलोजी विभाग में थ्री डी बायोप्रिंटर और ऑटोमेटेड न्यूक्लिक एसिड एक्सट्रैक्शन युक्त हेप्टोलॉजी में बेंचटॉप कैपिलरी इलेक्ट्रोफोरेसिस सिस्टम समेत विभिन्न उपकरण स्थापित किए जाएंगे। रोबोटिक ओटी भी इस योजना का हिस्सा है।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें