Sitapur News : मजदूरी करने वाले दो ग्रामीणों से तीन लाख की रंगदारी मांगी गई, रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी

मजदूरी करने वाले दो ग्रामीणों से तीन लाख की रंगदारी मांगी गई, रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी
UPT | कोतवाली महमूदाबाद

Sep 29, 2024 19:36

बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची में लिखा गया है कि गगन चौहान उर्फ मटमैला को रामाभारी गांव के रहने वाले सनी देवल पुत्र राम पाल उम्र करीब 21 वर्ष व परशुराम पुत्र प्रभु दयाल उम्र करीब 45 वर्ष, इन दोनों ग्रामीणों को तीन लाख रुपये तीन दिन में...

Sep 29, 2024 19:36

Short Highlights
  • ग्रामीणों से तीन लाख रुपये तीन दिन में कांसा मोड चौराहे पर दिए जाने की मांग की गई
  • गांव के बाहर खलिहान की भूमि पर लगे एक विद्युत पोल में पर्ची चस्पा किए जाने से मची हलचल
Sitapur News : जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद इलाके के रामाभारी मजरे दुबसेना गांव में मंगलवार बीती रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव के बाहर खलिहान की भूमि पर लगे एक विद्युत पोल पर एक पर्ची चस्पा किया गया है। जिसे देखने के बाद पीड़ितों समेत पूरे गांव में डर माहौल बन गया।

बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची
बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची में लिखा गया है कि गगन चौहान उर्फ मटमैला को रामाभारी गांव के रहने वाले सनी देवल पुत्र राम पाल उम्र करीब 21 वर्ष व परशुराम पुत्र प्रभु दयाल उम्र करीब 45 वर्ष, इन दोनों ग्रामीणों को तीन लाख रुपये तीन दिन में कांसा मोड चौराहे पर पहुंचाने की बात लिखी गई है। इसके बाद लिखा गया है कि यदि तीन दिन में तीन लाख रुपया नहीं मिला तो जान से मार देंगे। यह देख व सुनकर दोनों पीड़ितों के परिजनों समेत गांव के अन्य लोग भी डर गए हैं। इस पूरे मामले की सूचना पीड़ित सनी देवल के द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई
वहीं पीड़ित सनी देवल ने बताया कि रामाभारी गांव में एक पर्ची खंभे पर चिपकाई गई है जिसमें मुझे व एक मेरे गांव के ही रहने वाले परशुराम से तीन लाख रुपये की रंगदारी तीन दिन में देने की बात कही गई है। तीन दिन में पैसा कांसा मोड चौराहे पर नहीं पहुंचाया गया तो हम दोनों लोगों को जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित सनी देवल व परशुराम ने थाना महमूदाबाद पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर इस मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि इस मामले में मुझे तहरीर प्राप्त हुई है। जिस पर पुलिस कार्रवाई करने जुटी हुई है। इस मामले की जांचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जल्द ही की जायेगी।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें