बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची में लिखा गया है कि गगन चौहान उर्फ मटमैला को रामाभारी गांव के रहने वाले सनी देवल पुत्र राम पाल उम्र करीब 21 वर्ष व परशुराम पुत्र प्रभु दयाल उम्र करीब 45 वर्ष, इन दोनों ग्रामीणों को तीन लाख रुपये तीन दिन में...
Sitapur News : मजदूरी करने वाले दो ग्रामीणों से तीन लाख की रंगदारी मांगी गई, रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी
Sep 29, 2024 19:36
Sep 29, 2024 19:36
- ग्रामीणों से तीन लाख रुपये तीन दिन में कांसा मोड चौराहे पर दिए जाने की मांग की गई
- गांव के बाहर खलिहान की भूमि पर लगे एक विद्युत पोल में पर्ची चस्पा किए जाने से मची हलचल
बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची
बिजली के खंभे पर चस्पा की गई पर्ची में लिखा गया है कि गगन चौहान उर्फ मटमैला को रामाभारी गांव के रहने वाले सनी देवल पुत्र राम पाल उम्र करीब 21 वर्ष व परशुराम पुत्र प्रभु दयाल उम्र करीब 45 वर्ष, इन दोनों ग्रामीणों को तीन लाख रुपये तीन दिन में कांसा मोड चौराहे पर पहुंचाने की बात लिखी गई है। इसके बाद लिखा गया है कि यदि तीन दिन में तीन लाख रुपया नहीं मिला तो जान से मार देंगे। यह देख व सुनकर दोनों पीड़ितों के परिजनों समेत गांव के अन्य लोग भी डर गए हैं। इस पूरे मामले की सूचना पीड़ित सनी देवल के द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई
वहीं पीड़ित सनी देवल ने बताया कि रामाभारी गांव में एक पर्ची खंभे पर चिपकाई गई है जिसमें मुझे व एक मेरे गांव के ही रहने वाले परशुराम से तीन लाख रुपये की रंगदारी तीन दिन में देने की बात कही गई है। तीन दिन में पैसा कांसा मोड चौराहे पर नहीं पहुंचाया गया तो हम दोनों लोगों को जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित सनी देवल व परशुराम ने थाना महमूदाबाद पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर इस मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि इस मामले में मुझे तहरीर प्राप्त हुई है। जिस पर पुलिस कार्रवाई करने जुटी हुई है। इस मामले की जांचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई जल्द ही की जायेगी।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें