यूपी के सीतापुर में काल भैरव आश्रम में ग्रामीणों का मानना है कि कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही रहती है। गांव के लोगों को आश्रम के अंदर जाने नहीं दिया जाता है।
सीतापुर के आश्रम में भारी हंगामा : कंकाल मिलने से सनसनी, सेक्स रैकेट के आरोप में भीड़ ने घेरा, पुलिस के पसीने छूटे
Oct 02, 2024 13:07
Oct 02, 2024 13:07
- संदना थान क्षेत्र के लक्ष्मणपुर-हिंदौरा गांव का मामला
- काल भैरव आश्रम में कंकाल मिलने से बवाल
- आश्रम में सेक्स रैकेट के आरोप पर ग्रामीणों का हंगामा
पुलिस ने भीड़ को किया नियंत्रित
काल भैरव आश्रम के आसपास का इलाका अचानक से सुरक्षा बलों के हवाले हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कई घंटे लग गए। स्थिति शांत होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र स्वास्थ्य भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करवाया। ग्रामीणों ने आश्रम में अवैध गतिविधियों के आरोप लगाए।
ये है पूरा मामला
यह मामला संदना थान क्षेत्र के लक्ष्मणपुर-हिंदौरा गांव का है, जहां के जंगल में काल भैरव आश्रम स्थित है। इस आश्रम का संचालन उत्तराखंड के तारामणि द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार रात इस आश्रम में भारी तनाव देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यहां कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवागमन बनी रहती है और उन्हें आश्रम के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाती। गांव वालों का यह भी आरोप है कि जब ग्रामीण मवेशी चराने जंगल आते हैं, तो उन्हें मंदिर के अंदर जाकर पानी पीने की इजाजत भी नहीं मिलती। इसके अलावा, ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है कि आश्रम में बाहर की महिलाओं और किशोरियों का लगातार आना-जाना रहता है। हाल ही में, पश्चिम बंगाल की एक युवती मंदिर में मिली थी, जिसे पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया था।
आश्रम के बाहर महिला की चीखें सुनकर भड़के ग्रामीण
ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार रात गांव का एक निवासी कमलेश जब आश्रम के सामने से गुजर रहा था, तभी उसे अंदर से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। कमलेश ने यह जानकारी गांव वालों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। 8 से 10 गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर आश्रम पहुंच गए और उपद्रव करने लगे। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस बैक फुट पर आ गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए।
एएसपी का बयान
इस पूरे मामले पर एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई है कि आश्रम में लड़कियां आती-जाती हैं और अंदर से महिला के चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं। आश्रम की तलाशी के दौरान कोई महिला नहीं मिली। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि करीब 20 दिन पहले आश्रम परिसर के पास कंकाल बरामद हुआ था। एएसपी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी, और यदि किसी प्रकार का मामला सामने आया, तो कार्रवाई की जाएगी
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें