यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद 10वीं की प्राचीन निगम ने सीतापुर का नाम रोशन किया है। इसके बाद कुछ लोगों ने प्राची की तारीफ की और उसका प्रोत्साहन बढ़ाया तो कुछ लोगों ने उसके लुक्स को लेकर...
लुक्स को लेकर ट्रोल हुई प्राची : यूपी बोर्ड की टॉपर ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, कहा- उन्हें उनकी सोच मुबारक...
Apr 24, 2024 11:07
Apr 24, 2024 11:07
मेरा लक्ष्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना था- प्राची
उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है लेकिन लोगों ने उसकी मेहनत को न देखकर उसके लुक्स को देखा और उसे जमकर ट्रोल किया। इसके बाद प्राची निगम ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। प्राची ने दृढ़ता से कहा, ट्रोलर को उनकी सोच मुबारक, सफलता ही मेरी पहचान है...। इसके आगे प्राची ने कहा कि मेरा लक्ष्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना था। इसलिए कभी लुक्स पर ध्यान ही नहीं गया। कभी किसी ने रंग-रूप के लिए टोका भी नहीं। स्कूल से लेकर घर व दोस्तों ने भी हमेशा पढ़ाई पर ही बात की। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो कुछ लोगों ने जरूर कमेंट किया तब इस ओर ध्यान गया। प्राची के पिता चंद्र प्रकाश निगम नगर पालिका में ठेकेदार हैं।
इसके आगे प्राची निगम ने कहा कि मै अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लूंगी। मैंने जो लक्ष्य ठाना है, उसे जरूर पूरा करूंगी। प्राची निगम इंजीनियर बनना चाहती है और वह इंजीनियर बनकर देशसेवा करेंगी। चेहरे पर बालों की समस्या दूर करने के लिए लोग मदद की पेशकश कर रहे हैं।
एसजीपीजीआई में होगा प्राची का निशुल्क इलाज
लखनऊ के एसजीपीजीआई में प्राची का निशुल्क इलाज होगा। निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया, किशोरियों में दाढ़ी व मूंछ की वजह टेस्टोस्टेरोन में असंतुलन, मोटापा या परिजनों में किसी को डायबिटीज होना हो सकता है। इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुशील गुप्ता ने बताया कि 8 से 16 साल की उम्र के कुछ बच्चों में दाढ़ी-मूंछें आ जाती हैं। इसकी वजह जेनेटिक व अधिक वजन हो सकता है। सामान्य प्रक्रिया से अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 06:00 AM
बुधवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ... और पढ़ें