लखनऊ की सड़कों-तंग गलियों की स्मार्ट सफाई : बिना धूल उड़े रोबोट करेंगे कूड़ा उठाने का काम

बिना धूल उड़े रोबोट करेंगे कूड़ा उठाने का काम
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 03, 2024 19:04

रोबोट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें नालों की सफाई में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां बड़े वाहनों का जाना मुश्किल होता है, वहां ये रोबोट आसानी से पहुंच सकते हैं और नालों से गंदगी निकालने का काम भी कर सकते हैं। छोटे आकार के होने के कारण यह संकरी जगहों में भी कारगर सिद्ध होंगे।

Nov 03, 2024 19:04

Lucknow News : शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर और आधुनिक बनाने के मकसद से नगर निगम इस महीने अपने बेड़े में 10 सफाई रोबोट शामिल करने जा रहा है। यह अत्याधुनिक मशीनें छोटे वाहन के रूप में होंगी, जो आसानी से बिना धूल उड़ाए कचरा उठाने में सक्षम होंगी। इन्हें सभी वार्डों में तैनात किया जाएगा, जिससे न केवल सड़कों और खाली प्लॉटों की सफाई हो सकेगी बल्कि तंग गलियों और नालों से भी सफाई का काम सुचारु होगा।

सभी वार्डों में सफाई का नया स्वरूप
नगर निगम के मुताबिक, इन 10 सफाई रोबोटों में से हर जोन में एक-एक रोबोट दिया जाएगा और दो रोबोट रिजर्व में रखे जाएंगे। इनके छोटे आकार के कारण ये तंग गलियों, प्लॉटों और सड़क किनारे की सफाई में भी कारगर साबित होंगे। खास बात यह है कि इन रोबोटों से सफाई करते समय धूल उड़ने की समस्या नहीं होगी, जिससे लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। अब तक कचरा उठाने के लिए बड़े वाहनों का प्रयोग किया जाता था जो इन क्षेत्रों में आसानी से नहीं पहुंच पाते थे।



नालों की सफाई भी होगी सरल
रोबोट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें नालों की सफाई में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां बड़े वाहनों का जाना मुश्किल होता है, वहां ये रोबोट आसानी से पहुंच सकते हैं और नालों से गंदगी निकालने का काम भी कर सकते हैं। छोटे आकार के होने के कारण यह संकरी जगहों में भी कारगर सिद्ध होंगे।

सफाई के काम में नई तकनीक की शुरुआत
नगर निगम के अफसरों के अनुसार, अक्टूबर की बैठक में सफाई के लिए 20 रोबोट खरीदने का निर्णय किया गया था, लेकिन फिलहाल 10 रोबोट ही लाए जा रहे हैं। आवश्यकतानुसार भविष्य में और भी रोबोट लाने की योजना बनाई जा सकती है। इन रोबोटों की मदद से शहर के सभी आठ जोन में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

छोटी जेसीबी की तरह दिखेंगे ये रोबोट
सफाई में उपयोग होने वाले ये रोबोट आकार में छोटी जेसीबी मशीन जैसे दिखेंगे। इन रोबोटों में कचरा उठाने के लिए आगे पैनल लगा होगा जो आसानी से जमीन पर पड़े कचरे को उठा सकेगा। छोटे टायरों और छोटे आकार के कारण यह हर जगह आसानी से आ-जा सकेंगे, जिससे तंग रास्तों में भी सफाई कार्य करना संभव होगा।

सफाई व्यवस्था में सुधार का दावा 
नगर निगम के अपर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इन नए रोबोटों से सफाई कार्य में सुधार आएगा। ये तंग क्षेत्रों में आसानी से पहुंच सकते हैं, जिससे खाली प्लॉटों, सड़कों और गलियों में कचरा उठाने का कार्य तेजी से और साफ-सुथरे तरीके से हो सकेगा।

Also Read

यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

22 Nov 2024 01:22 AM

लखनऊ UP Police Result : यूपी पुलिस भर्ती में दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, भाई-बहन ने भी मारी बाजी

यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें