सपा नेता शिवपाल ने ओवैसी को दिया ऑफर : बोले, अच्छे प्रत्याशी बताने पर करेंगे अखिलेश से बात 

बोले, अच्छे प्रत्याशी बताने पर करेंगे अखिलेश से बात 
UPT | एआईएमआईएम लीडर असीम वकार

Feb 04, 2024 15:07

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है। सपा ने एक कदम आगे निकलते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। वहीं शिवपाल के एक बयान के बाद अब सियासत और तेज होती दिखाई देने लगी है...

Feb 04, 2024 15:07

Lucknow News (अर्सलान समदी): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है। सपा ने एक कदम आगे निकलते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। वहीं शिवपाल के एक बयान के बाद अब सियासत और तेज होती दिखाई देने लगी है। दरअसल, शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधानभवन से बाहर निकलते हुए शिवपाल ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की। शिवपाल ने कहा कि ओवैसी अच्छे इंसान हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, अगर उनके पास अच्छे प्रत्याशी हैं तो हम जरूर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से बात करेंगे। 

शिवपाल के बयान से कांग्रेस को हो सकती है परेशानी 
शिवपाल का यह बयान न सिर्फ इंडिया गठबंधन से इतर है बल्कि कांग्रेस के लिए भी परेशान करने वाला है। समाजवादी पार्टी ने यूपी में अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस और सपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं अब चाचा शिवपाल ने ओवैसी की तारीफ और प्रत्याशियों के लिए पैरवी की बात से यूपी की सियासत गरमा दी है।

AIMIM नेता असीम वकार बोले, नहीं आया इनविटेशन 
शिवपाल यादव के बयान के बाद अब ओवैसी की पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सीनियर नेता असीम वकार ने अब शिवपाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा की शिवपाल जी एक बेहतरीन इंसान और अच्छे राजनेता हैं। लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी या शिवपाल की तरफ से हमारे पास किसी भी तरह का बातचीत के लिए इनविटेशन नहीं आया है। 

ऑफर मिलने पर बातचीत को तैयार है AIMIM
समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव अगर गंभीर हैं तो मेरी गुजारिश है कि अखिलेश यादव से बैठकर इस मामले में बात करें और ऑफीशियली तौर पर हमारे अध्यक्ष या हमारी पार्टी को गंभीरता से न्योता दें। अगर बातचीत के लिए उनका कोई ऑफर आयेगा तो मजलिस ए इत्तिहादूल मुस्लिमीन बात करने के लिए तैयार होगी।

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें