समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में जोनल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत सोमवार को हो गयी।
सर्वोदय विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज : कबड्डी में लखनऊ-इटावा, रायबरेली ने मारी बाजी, 24 टीमें दिखाएंगी दमखम
Nov 11, 2024 22:22
Nov 11, 2024 22:22
24 टीमें ले रहीं हिस्सा
मोहान रोड स्थित जेपी सर्वोदय बालक विद्यालय में बालकों की और बालिका विद्यालय में बालिकाओं की प्रतियोगिता चल रही है। कबड्डी, एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, बैडमिंटन में कानपुर, लखनऊ और अयोध्या मंडल की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर रेस, वाॅलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुईं। लखनऊ मंडल और अयोध्या मंडल के छह विद्यालयों की छात्राओं द्वारा विभिन्न खेल लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक एवं बैडमिंटन में प्रतिभाग किया गया। लम्बी कूद में रहीमाबाद, सीतापुर की मुक्ति, बछरावां रायबरेली की पायल, सनौली बाराबंकी की छात्रा सुरभि ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में लखनऊ-कानपुर, उन्नाव की जीत
वाॅलीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ और इटावा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इटावा ने बाजी मार ली। सीतापुर और फर्रूखाबाद के बीच हुए मुकाबले में फर्रुखाबाद विजयी रहा। बाराबंकी और कानपुर के बीच हुए मुकाबले में कानपुर विजयी रहा। रायबरेली ने भी फाइनल में जगह बना ली। कबड्डी प्रतियोगिता में लखनऊ, इटावा और रायबरेली ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ में लखनऊ के आकाश, कानपुर के गुलशन, उन्नाव के अरुण ने बाजी मार ली। इटावा के रीतिक, हरदोई के मोहम्मद जावेद व राहुल द्विवेदी ने जीत हासिल की। वहीं 200 मीटर दौड़ में हरदोई के राहुल द्विवेदी, इटावा के अनमोल, उन्नाव के सचिन, इटावा के योगेश, कानपुर के सौरभ और फर्रुखाबाद के शिवम ने बाजी मारी।
होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगा विभाग
समाज कल्याण विभाग के लखनऊ मंडल के उपनिदेशक के.एल. गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था समुचित ढंग से की गयी है। यह आयोजन शिक्षा के साथ ही बच्चों में खेल की भावना जागृत करन के उद्देश्य से किया गया है। इसमें जो भी बच्चा होनहार होगा, उसको विभाग उस खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।
Also Read
10 Dec 2024 10:42 AM
राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें