Lucknow News : जेब की चिंता छोड़ रोमांटिक और यादगार बनाएं प्री-वेडिंग शूट, एलडीए का शादी करने वाले जोड़ों को तोहफा

जेब की चिंता छोड़ रोमांटिक और यादगार बनाएं प्री-वेडिंग शूट, एलडीए का शादी करने वाले जोड़ों को तोहफा
UPT | जेब की चिंता छोड़ रोमांटिक और यादगार बनाएं प्री-वेडिंग शूट।

Jan 09, 2025 12:55

गोमती नगर विस्तार में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर का रिवर फ्रंट और लोहिया पार्क प्री-वेडिंग शूट के लिए शहर के सबसे पसंदीदा स्थानों में से हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी खास पलों को कैमरे में कैद करने आते हैं।

Jan 09, 2025 12:55

Lucknow News : फोटाेग्राफर्स के विरोध के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपने पार्कों में प्री-वेडिंग शूट के लिए निर्धारित शुल्क को काफी हद तक कम कर दिया है। पहले यह शुल्क एक दिन के लिए 17,900 रुपये रखा गया था, जिसे अब घटाकर 8 हजार रुपये कर दिया गया है। नया शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।

क्यों बढ़ा विवाद
गोमती नगर विस्तार में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर का रिवर फ्रंट और लोहिया पार्क प्री-वेडिंग शूट के लिए शहर के सबसे पसंदीदा स्थानों में से हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी खास पलों को कैमरे में कैद करने आते हैं। एलडीए ने करीब एक महीने पहले इन लोकेशनों पर शूट के लिए शुल्क तय किया था। इससे पहले यहां किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। हालांकि, 17,900 रुपये का शुल्क तय होने के बाद फोटोग्राफर्स और अन्य स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे जरूरत से ज्यादा महंगा और आम जनता की पहुंच से बाहर बताया। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले की आलोचना हुई, जिससे प्रशासन पर इसे संशोधित करने का दबाव बढ़ा।



शुल्क कम करने का निर्णय
विरोध को गंभीरता से लेते हुए एलडीए ने इस मुद्दे पर पुनर्विचार किया और शुल्क को घटाकर 8 हजार  रुपये कर दिया। एलडीए के उद्यान अधिकारी एसके भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनता की प्रतिक्रिया के आधार पर शुल्क को संशोधित किया गया है और इसे लागू भी कर दिया गया है। इससे सभी को बेहतर अनुभव मिलेगा।

स्वच्छता और सुरक्षा पर खास ध्यान
शुल्क में कमी से उम्मीद है कि अधिक लोग अब इन स्थानों पर शूटिंग के लिए आएंगे। पार्कों में शूटिंग के दौरान पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा। एलडीए का यह कदम न केवल फोटोग्राफर्स बल्कि शादी के पूर्व उत्सवों को यादगार बनाने की चाहत रखने वाले जोड़ों के लिए भी राहत लेकर आया है।
 

Also Read

सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

9 Jan 2025 10:22 PM

लखनऊ Lucknow News : सैन्यकर्मी के बंद घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

राजधनी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान टू के आराधना कॉलोनी में सैन्यकर्मी के बंद घर में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग गई। और पढ़ें