सुधीर तिवारी की घातक गेंदबाज और हिमांशु शुक्ला की बेतहरीन बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को लखनऊ खेल पत्रकार संघ ने इरम ग्रुप को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दस रन से पराजित किया।
Lucknow Sports : मैत्री मैच में सुधीर और हिमांशु चमके, इरम ग्रुप के खिलाफ लखनऊ खेल पत्रकार ने दर्ज की जीत
Nov 17, 2024 15:15
Nov 17, 2024 15:15
बिना खाता खोले आउट हुए दिव्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ खेल पत्रकार संघ की तरफ से सलामी बल्लेबाज धर्मेंद्र पांडेय ने अंशु कुमार (04) के साथ पहले विकेट के लिए 15 रन जोड़े। धर्मेंद्र पांडेय ने 9 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन का योगदान दिया। धर्मेंद्र पांड्या का विकेट डॉ. राशिद शमीम को मिला। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये अनुभवी बल्लेबाजी दिव्य नौटियाल खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर डॉ. राशिद शमीम ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
हिमांशु 33 रन बनाकर नाबाद लौटे
नौटियाल के आउट होने के बाद शरद ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन की अहम पारी खेली। वहीं पांच नंबर बल्लेबाजी करने आये फजल सिर्फ एक रन का योगदान दे सके। मध्य क्रम बल्लेबाजी करने आये हिमांशु 42 गेंदों पर चार चौके की मदद से नाबाद 33 रन की अहम पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत लखनऊ खेल पत्रकार संघ ने 100 का आंकड़ा पार किया। उनके अलावा लखनऊ खेल पत्रकार संघ के कप्तान एसएम अरशद ने 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन की पारी खेली।
Also Read
17 Nov 2024 04:55 PM
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सुर बदल गए। जहां उन्हें कल बंटेंगे तो कटेंगे के नारे से किनारा किया था वही आज वो उसका समर्थन करते नजर आ रहे है। और पढ़ें