नोएडा में चलेंगी  500 सिटी बसें : मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी, इन रूटों पर मिली मंजूरी, देखें लिस्ट

मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी, इन रूटों पर मिली मंजूरी, देखें लिस्ट
UPT | नोएडा मेट्रो

Nov 17, 2024 17:19

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 500 सिटी बसों के संचालन को मंजूरी दी गई है। यह पहल मेट्रो यात्रियों को 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी...

Nov 17, 2024 17:19

Noida News : नोएडा शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 500 सिटी बसों के संचालन को मंजूरी दी गई है। यह पहल मेट्रो यात्रियों को 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' मुहैया कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इन बसों के प्रमुख मार्गों में बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर-142, ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी और सेक्टर-51 से नोएडा पार्क तक शामिल होंगे।

31 मार्गों को किया चिह्नित
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इन बसों से शहर के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी, क्योंकि लोग निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 31 मार्गों को चिह्नित किया गया है। सभी बस मार्गों की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वे मेट्रो स्टेशनों के निकट से होकर गुजरें, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो।



प्रदूषण कम करने की पहल
अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। पहले चरण में चुनिंदा मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी और यात्री प्रतिक्रिया के आधार पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। यह परियोजना न केवल मेट्रो यात्रियों को लाभान्वित करेगी, बल्कि क्षेत्र के निवासियों को भी एक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रदान करेगी।

रूट किए गए हैं फाइनल
  • बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
  • शारदा विश्वविद्यालय से जीबीयू वाया कासना
  • नोएडा सेक्टर-2 से वाया मोरना ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
  • नोएडा सिटी सेंटर से गोवर्धनपुर शाहपुर
  • शशि चौक से एस सिटी
  • बॉटनिकल गार्डन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
  • सेक्टर-12-22 से कासना
  • परी चौक से जेवर वाया रबूपुरा
  • तिगरी गोलचक्कर से रजनीगंधा चौराहा
  • नोएडा स्टेडियम से परी चौक वाया सिरसा
  • एकमूर्ति चौक से जीबीयू गेट नंबर 3
  • बॉटनिकल गार्डन से संपूर्णम ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • दादरी से जीबीयू वाया कासना
  • परी चौक से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन
  • बिरला इंस्टिट्यूट से नोएडा सेक्टर-62
  • सेक्टर-62 से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन
  • सेक्टर-62 से दादरी वाया सूरजपुर
  • बॉटनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
  • बॉटनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट आईएसबीटी
  • परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
  • ददरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

Also Read