सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला : यूपी सरकार के आदेश पर लगाई अंतरिम रोक, अखिलेश, चंद्रशेखर सहित कई नेताओं ने की सराहना

यूपी सरकार के आदेश पर लगाई अंतरिम रोक, अखिलेश, चंद्रशेखर सहित कई नेताओं ने की सराहना
UPT | अखिलेश और चंद्रशेखर

Jul 23, 2024 00:47

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओं ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। 

Jul 23, 2024 00:47

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि दुकानदारों को अभी अपना नाम लिखने की आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय राज्य सरकार के उस आदेश पर आया है जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकानों के मालिकों को अपने नाम और पहचान लिखने को कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओं ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। 

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के कांवड़ मार्गों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई

अखिलेश ने ये कहा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, यह सांप्रदायिक राजनीति का दिया भी फड़फड़ा रहा है, इसलिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। इसीलिए आप लोगों ने देखा होगा इतने दिनों से लगा हुआ प्रतिबंध भी इन लोगों ने हटा दिया है।'
  अखिलेश ने फैसले को बताया सौहार्दमेवजयते
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इन फैसले को  'सौहार्दमेवजयते' बताते हुए लिखा, "एक नयी नाम-पट्टिका पर लिखा जाए- सौहार्दमेवजयते!" 
  चंद्रशेखर ने भी किया फैसले का स्वागत
नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा "दुकानदारों को मालिकों के नाम लिखने वाले" मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिटलरी फरमान पर माननीय उच्चतम न्यायालय की रोक लगाना, संविधान के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होगा के सिद्धांत को मजबूत करना है। संविधान की जीत हुई है। फैसले का हम स्वागत करते है। सांप्रदायिकता मुर्दाबाद, भाई चारा जिंदाबाद।  स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये कहा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रीय शोषित वंचित समाज पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा शासित राज्यों द्वारा नेमप्लेट लगाने के आदेश को रोककर संविधान और सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा की है। मौर्य ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वे पहले से ही भाजपा सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक बता रहे थे। उनकी यह टिप्पणी न्यायपालिका के निर्णय का समर्थन करती है और साथ ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाती है। दानिश अली ने ये कहा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी नेता कुंवर दानिश अली ने कहा कि, कांवड़ यात्रा नेम प्लेट वाले बेतुके फ़रमान पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाना नफ़रती लोगों के मुँह पर एक करारा तमाचा है। प्रदेश के हुक्मरानों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिये कि वो किस तरह छोटे राजनीतिक फ़ायदे के लिए देश का बड़ा नुक़सान करने से पहले ज़रा भी नहीं सोचते।

Also Read

नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

23 Nov 2024 10:06 AM

लखनऊ Lucknow Crime : नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

संघमित्रा मौर्य ने बताया कि इस बीच अब जब वह शादी में जाने के लिए अलमारी से साड़ी निकाल रही थीं, तब लॉकर में रखे जेवर की बनावट और रंग-रूप में अंतर दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत जेवर सुनार को दिखाए। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। और पढ़ें