सुप्रीम कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पिता की फातिहा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। मुख्तार अंसारी की...
अब्बास अंसारी को फिर मिली राहत : सुप्रीम कोर्ट ने दी पिता की फातिहा में शामिल होने की अनुमति, भाषण देने पर रहेगी रोक
May 15, 2024 16:42
May 15, 2024 16:42
पिता की फातिहा में शामिल होगा अब्बास
कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 9 जून को सुबह अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से लेकर गाजीपुर ले जाया जाएगा। 10 जून को वह पिता की फातिहा में शामिल होगा। उसके बाद 11 और 12 जून को एक तय समय तक वह अपने परिजनों से मिल सकेगा। इस दौरान उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी यूपी पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन की होगी। 13 जून को उसे वापस कासगंज जेल भेज दिया जाएगा। सर्वोच्च अदालत ने अब्बास को जेल से बाहर रहते समय भाषण नहीं देने और मीडिया से भी बात नहीं करने की हिदायत दी है। इससे पहले भी 10 अप्रैल को कोर्ट ने अब्बास को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी थी, लेकिन तब वह मौजूद नहीं हो पाया था।
भाषण देने पर रहेगी रोक
गौरतलब है कि बहुविवादित गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। 30 मार्च को उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर में किया गया था। उस समय मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को जेल से बाहर नहीं लाया जा सका था, जिसके बाद परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अब्बास अंसारी भाजपा विधायक कृष्णा नंदन राय प्रताप सिंह की हत्या सहित कई अन्य गंभीर मामलों में आरोपी है और वर्तमान में कासगंज जेल में बंद है। उनके खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामले भी लंबित हैं। इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने मानवीय आधार पर अब्बास अंसारी को पिता की फातिहा में शामिल होने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इस अवसर पर वह कोई भाषण नहीं दे सकेंगे और न ही मीडिया से बातचीत कर सकेंगे। उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 06:41 PM
पुलिस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सॉल्वर गैंग की मदद से सात लोगों ने दारोगा के पद पर नियुक्ति हासिल की। इनमें दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। और पढ़ें